​Deepika Padukone ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब; बोलीं- 'बस बहुत हो गया'

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद हर कोई एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहा है.

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद हर कोई एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Deepika Padukone

Deepika Padukone ( Photo Credit : @deepikapadukone)

Deepika Padukone Flaunts Baby Bump: प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' (Kalik 2898 AD) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया था, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म को लेकर दीपिका इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इन सबके बीच प्रग्नेंट एक्ट्रेस ने उन लोगों की बोलती बंद कर दी है, जो उनकी प्रेग्नेंसी और बेबी बंप को फेक बता रहे थे. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद हर कोई एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहा है. 

दीपिका ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Advertisment

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर ब्लैंक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. इसमें एक्ट्रेस ने  ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है, और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो (Deepika Padukone Pregnancy Glow) साफ झलक रहा है. दीपिका इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-  'बस बहुत हो गया. मुझे भूख लगी है.' दीपिका का कैप्शन पढ़कर तो यही लग रहा है कि एक्ट्रेस ने  उन लोगों को जवाब दिया है जो उनकी प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ा रहे थे.

प्रेग्नेंसी पर किया गया ट्रोल

बता दें, दीपिका पादुकोण को उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. वहीं उनके बेबी बंप का भी मजाक बनाया गया. कई यूजर्स ने दीपिका के बेबी बंप को फेक बताया और किसी ने तो  कहा कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी का नाटक कर रही हैं. खबर तो ये भी आई की एक्ट्रेस सरोगेसी से मां बनने जा रही हैं. उस वक्त एक्ट्रेस ने इन ट्रोल को कोई जवाब नहीं दिया था. लेकिन अब आखिरकार दीपिका ने  बेबी बंप की फोटो शेयर कर सबके ट्रोलर्स के मुंह में ताला लगा दिया है.

इस महीने बच्चे को जन्म देंगी दीपिका

दीपिका पादुकोण और रणवीर (Ranveer Singh) ने फरवरी के महीने में अनाउंस किया था कि कपल सितंबर 2024 में पैरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं, पिछले कुछ समय से दीपिका अपने रणवीर और अपने परिवार वालों के साथ डिनर और लंच पर जाती स्पॉट की गई है. इसी दौरान उनके बेबी बंप पर सवाल उठाए गए थे. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो दीपिका रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी, फिलहाल एक्ट्रेस ब्रेक पर हैं और अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Entertainment News Deepika Padukone Kalik 2898 AD Deepika Padukone baby bump
Advertisment