/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/08/deepika-same-48.jpg)
दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर की गई तस्वीर( Photo Credit : https://www.instagram.com/deepikapadukone/)
बॉलीवुड की स्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिलहाल कहीं दूर समंदर के किनारे छुट्टियां बिता रहे हैं, हालांकि यह जगह कौन सी है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. दीपिका ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इसकी एक तस्वीर साझा की. इसमें समंदर के किनारे रेत पर चप्पल की दो जोड़ी देखी जा सकती है. इसके कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "मुझे मेरा रास्ता दिखाने के लिए मैं हमेशा तुम पर निर्भर रहूंगी."
View this post on InstagramI will always lean on you to show me the way...👣 #his&hers #vacation
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
ये भी पढ़ें- 'मलंग' ने पहले दिन किया 6.71 करोड़ का कलेक्शन तो 'शिकारा' ने कमाए सिर्फ इतने रुपये
शुक्रवार को दीपिका ने अपने और रणवीर के पासपोर्ट की तस्वीरें साझा की थीं. बॉलीवुड में काम की बात करें, तो कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में ये दोनों साथ नजर आएंगे. फिल्म की कहानी साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
Source : IANS