Advertisment

दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मी टू' अभियान महिला बनाम पुरुष की लड़ाई नहीं

दीपिका ने कहा, 'मेरे लिए मी टू अभियान स्त्री या पुरुष के बारे में नहीं है. यह गलत पर सही की जीत के बारे में है. मेरा मानना है कि हमें इंसान के तौर पर किसी भी तरह के भेदभाव या उत्पीड़न का सामना करने वाले हर व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए.'

author-image
arti arti
एडिट
New Update
दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मी टू' अभियान महिला बनाम पुरुष की लड़ाई नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि 'मी टू' अभियान स्त्री और पुरुष के बीच की जंग नहीं है, यह लैंगिकता से अलग गलत को दरकिनार कर सही बात रखना है. दीपिका और अभिनेता रणवीर सिंह शुक्रवार को 16वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में पहुंचे थे, जहां उनसे बॉलीवुड में 'मी टू' पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया.

दीपिका ने कहा, 'मेरे लिए मी टू अभियान स्त्री या पुरुष के बारे में नहीं है. यह गलत पर सही की जीत के बारे में है. मेरा मानना है कि हमें इंसान के तौर पर किसी भी तरह के भेदभाव या उत्पीड़न का सामना करने वाले हर व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए.'

और पढ़ें- Me Too India: तनुश्री ने कहा, उम्मीद है कि मेरे साथ और आवाजें जुड़ेंगी

उन्होंने आगे कहा, 'यह महिला बनाम पुरुष के बारे में नहीं है. इसे मुश्किल न बनाएं या न ही उस बहस में न उलझें.'

नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के आरोपों पर सीधे न बोलते हुए अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह हर रूप में उत्पीड़न की निंदा करते हैं.

रणवीर ने कहा, 'उत्पीड़न अपने आप में बस गलत है. किसी का भी उत्पीड़न, महिला, पुरुष या अन्य व्यक्ति जिस किसी का भी उत्पीड़न हुआ हो गलत है, चाहे कार्यस्थल पर हो, सार्वजनिक जगह पर, सड़क पर या फिर घर पर हो. यह गलत है.'

Source : IANS

Deepika Padukone Me Too movement Me Too me too india
Advertisment
Advertisment
Advertisment