Deepika Padukone: कैब में ही रहती थीं दीपिका, मां को सताती चिंता, एक्ट्रेस ने किया पुराने दिनों का खुलासा

एक्ट्रेस (Deepika Padukone) ने आगे कहा कि वह देर रात तक काम खत्म करती थीं और अपने सूटकेस को कैब में ले जाती थीं. वह अक्सर कैब में सो जाती थी.

एक्ट्रेस (Deepika Padukone) ने आगे कहा कि वह देर रात तक काम खत्म करती थीं और अपने सूटकेस को कैब में ले जाती थीं. वह अक्सर कैब में सो जाती थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Deepika Padukone

Deepika Padukone( Photo Credit : social media)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) and  (Ranveer Singh) बॉलीवुड की सबसे सफल और लोकप्रिय एक्ट्रेसस में से एक है. हालांकि, जवान एक्ट्रेस की शुरुआत विनम्र रही और लेकिन  उन्हें इंडस्ट्री में संघर्ष का सामना करना पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने उस समय के बारे में बात की जब वह एक नए शहर में ट्रांसफर हो गईं और अपने बैग इधर-उधर ले जाती थीं. एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बॉलीवुड में आने से पहले अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "उस समय, मेरे पास निपटने के लिए बहुत सी चीजें थीं, न केवल प्रोफेशनल रूप से बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी. मैं एक टीनेजर थी जो एक नए शहर में जा रही थी और मेरे पास कोई परिवार या इंडस्ट्री में कोई दोस्त नहीं था. मैं अपना खान, ट्रांसपोर्ट, और अपना बैग अपने साथ लेकर घूमती थी.''

Advertisment

इस बात को लेकर चिंतित रहती थीं मां

एक्ट्रेस (Deepika Padukone) ने आगे कहा कि वह देर रात तक काम खत्म करती थीं और अपने सूटकेस को कैब में ले जाती थीं. वह अक्सर कैब में सो जाती थी. उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां इस बात को लेकर बहुत चिंतित रहती थी कि क्या मैं सुरक्षित घर पहुंच पाऊंगी. आज जब मैं उस जर्नी को देखती हूं, तो मुझे लगता है, ''बुरा नहीं है, लड़की! तुमने यह किया और तुमने यह अपने दम पर किया.' लेकिन उस पल, विचार करने का समय नहीं था.''

ये भी पढ़ें-Ranveer Singh: रणवीर सिंह ने बेचे दो बड़े फ्लैट, 15 करोड़ से ज्यादा है कीमत

रणवीर सिंह को लेकर बोली ये बात

एक्ट्रेस (Deepika Padukone) ने आगे ये भी बताया, पठान एक्ट्रेस ने कहा कि उनका पति रणवीर सिंह के साथ समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण है और वे दोनों इसके लिए प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि काम का कमिटमेंट अक्सर यह सुनिश्चित करता हैं कि वे एक साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाते हैं. लेकिन, दीपिका ने बताया कि वह एक साथ बिताए गए समय की क्वालिटी को पसंद करती हैं. "यह समय की जर्नी नहीं है, बल्कि उस समय की क्वालिटी है जो हम एक साथ बिताते हैं.  हमें अच्छा लगता है जब यह सिर्फ हम दोनों होते हैं लेकिन हम अपने परिवारों के साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं.''दीपिका के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वो बार सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फाइटर में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Entertainment News in Hindi Bollywood News Ranveer Singh Deepika Padukone latest-news Bollywood News Today news actress deepika padukone Entertainment News News in Hindi
      
Advertisment