/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/07/81-deeepika.jpg)
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
अपनी हॉट और ग्लैमरस लुक्स से सबको दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए 'मेट गाला 2017' के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती नजर आई। साधारण व्हाइट स्टालिन टॉमी हिलफिगर गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
वही दूसरी तरफ अपनी ड्रेस को लेकर अभिनेत्री फैशन क्रिटिक्स को इम्प्रेस नहीं कर पायी और सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी बना। ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए दीपिका ने कहा, 'जब तक मुझमें अपने कपड़ों को लेकर आत्मविश्वास और सहजता है, मुझे आलोचनाओं की परवाह नहीं है।'
ट्रोलिंग से बेपरवाह दीपिका ने कहा, 'इसमें पूरी टीम की मेहनत लगी होती है और जरूरी नहीं है कि उनकी पसंद हर बार लोगों को अच्छी लगे।'
उन्होंने कहा, 'मैं जो पहनती हूं, आपको वह कई बार पसंद आ सकता है और कई बार नहीं आ सकता और यह पूरी तरह ठीक है। मैं किसी के लिए कपड़े नहीं पहन रही, मैं खुद के लिए कपड़े पहन रही हूं, इसलिए जब तक मुझे अच्छा लग रहा है कुछ और मायने नहीं रखता।'
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on May 2, 2017 at 10:28am PDT
मेटा गाला में न सिर्फ दीपिका बल्कि प्रियंका चोपड़ा भी अपने ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी लेकिन अभिनेत्री ने बड़े ही बिंदास अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब दिया था।
और पढ़ें: मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्तों को लेकर दिया ये करारा जवाब
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आप सभी की क्रिएटिविटी को सलाम। मैंने अपने कुछ पसंदीदा मीम उठाए हैं। मुझे ये जानकर खुशी हुई कि मेरी एक ड्रेस से फैशन के अलावा और कितने काम हो सकते हैं।' प्रियंका ने अमेरिकन फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था जिसे लेकर वे ट्रोल हुई थी।'
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 3, 2017 at 3:18am PDT
Source : News Nation Bureau