दीपिका पादुकोण ने ऋषिकेश की गंगा आरती में हुईं शामिल
फिल्मी कलाकारों, उद्योगपतियों और क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्तराखंड की शांत वादियां खूब भाती हैं। मैदान की भीड़-भाड़ और मौसम की तपिश से दूर पहाड़ों में यहां हर किसी को सुकून मिलता है।
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी इन दिनों ऋषिकेश में हैं। उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंची दीपिका ने सोमवार को गंगा आरती में शिरकत की।
उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज और साध्वी भगवती के साथ गंगा आरती की।
ये भी पढ़ें: हाफ गर्लफ्रेंड का नया पोस्टर रिलीज, अलग अंदाज में दिखे अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर
इसके बाद दीपिका ने गंगा तट पर यज्ञ में भी आहुति डाली। दीपिका के इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखने की कोशिश की गई, लेकिन वह कैमरे की नजर से खुद को नहीं बचा सकीं।
See here how @deepikapadukone doing Ganga Aarti wid People at Rishikesh.@aajtak#DeepikaPadukone@DeepikaHolics@deepikaddicts@DeepikaPFCpic.twitter.com/3ALr5pwNru
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) April 3, 2017
Actress @deepikapadukone in Rishikesh, Uttrakhand doing Ganga Aarti !@aajtak#DeepikaPadukone@DeepikaPFC@DeepikaHolics@deepikaddictspic.twitter.com/nuL6rkcMXk
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) April 3, 2017
ये भी पढ़ें: 'मेरी प्यारी बिंदु' का पहला ट्रेलर रिलीज: परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना का दिखा समोसा-चटनी लव
इससे पहले भी खबरें आईं थीं कि दीपिका उत्तारखंड में राफ्टिंग आदि का लुत्फ उठाएंगी।
बता दें दीपिका इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं मीडिया में उनके और रणवीर के ब्रैकअप की खबरें भी काफी जोरों पर हैं।
Source : News Nation Bureau