/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/14/ranveerdeepika-39.jpg)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अब खबर सामने आ रही है कि दोनों की शादी की तारीख तय हो गई है। जी हां, फिल्मफेयर की एक पोस्ट के अनुसार, बॉलीवुड का यह मशहूर जोड़ा 20 नवंबर को सात फेरे लेगा। इसके साथ ही एक्टर कबीर बेदी ने भी ट्विटर पर मुहर लगा दी है।
खबरों की मानें तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह दीपिका-रणवीर भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। यह शादी इटली के लेक कोमो में होगी। इस समारोह में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहेंगे। दोनों के ही घरवाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: जॉनी लीवर के बेटे जेसी की फोटो हुई वायरल, 6 पैक एब्स के साथ बॉलीवुड डेब्यू को हैं तैयार
वहीं, दूसरी तरफ एक्टर कबीर बेदी ने भी ट्विटर पर दोनों को शादी की बधाईयां देते हुए इस खबर को कंफर्म कर दिया है।
Great couple! Great locale in Italy! Great event!
Wishing @RanveerOfficial and @deepikapadukone a wonderful wedding, and a lifetime of happiness. 🙏 https://t.co/pPY6gBol8Z— KABIR BEDI (@iKabirBedi) August 13, 2018
इटली में शादी करने के बाद दीपिका और रणवीर मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे, जिसमें पूरे देश की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
बता दें कि इसके पहले कहा जा रहा था कि दोनों 10 नवंबर को शादी करेंगे।
ये भी पढ़ें: क्या अगले साल रणबीर कपूर से शादी करने जा रही हैं आलिया भट्ट! एक्ट्रेस ने दिया जवाब
कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दीपिका रणवीर का हाथ थामकर फ्लोरिडा की सड़कों पर घूम रही थीं।
A post shared by KarFashionista (@karfashionista) on Aug 1, 2018 at 12:45pm PDT
Source : News Nation Bureau