/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/14/deepikawedsranveer-100.jpg)
रणवीर-दीपिका के लिए अमूल ने बनाया कार्टून (ट्विटर)
इस वक्त चारो तरफ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की चर्चा हो रही है। दोनों ने इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर को 'कोंकणी' रीति-रिवाजों से शादी की। 'दीपवीर' के ऑफिशियली पति-पत्नी बनते ही सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। अमूल ने भी क्रिएटिव इमेज शेयर कर न्यूली मैरिड कपल को बधाई दी है।
अमूल ने सोशल मीडिया पर रणवीर-दीपिका को विश करते हुए लिखा, 'रणवीर नॉट सिंगल एनिमोर।'
ये भी पढ़ें: करण जौहर ने Newly-Wed कपल रणवीर और दीपिका को ट्विटर पर कुछ यूं दी बधाई
#Amul Topical: Bollywood superstars tie the knot! pic.twitter.com/4shuZSaFmt
— Amul.coop (@Amul_Coop) November 14, 2018
बता दें कि रणवीर और दीपिका 15 नवंबर को भी शादी करेंगे। यह शादी सिंधी रीति-रिवाज से होगी।
रणवीर-दीपिका की शादी के बाद फिल्मी हस्तियां ट्विटर पर उन्हें बधाई दे रही हैं। करण जौहर, निमरत कौर, निमरत कौर और रॉनित रॉय समेत तमाम सितारों ने बधाई दी।
Source : News Nation Bureau