आज दोबारा शादी करेंगे रणवीर-दीपिका, Sindhi रीति रिवाज से होगी शादी

खबरों की मानें तो रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी का इंश्योरेंस भी करवा रखा है. लेकिन बीमा पॉलिसी की सही कीमत अभी तक मालुम नहीं चली है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आज दोबारा शादी करेंगे रणवीर-दीपिका, Sindhi रीति रिवाज से होगी शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार एकदूसरे के हो गए. दो दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह में पहले दिन इन दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज से शादी की और 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से शादी करेंगे. इटली के लेक कोमो झील के पास बनी सुंदर विला में दोनों कपल आज एक बार फिर सात फेरे लेंगे.

Advertisment
View this post on Instagram

Dulha 💏❤ #deepveerwedding #ranveersingh #deepveer #deepikapadukone #deepikaranveerwedding #deepikaranveerkishadi #deepveerwedding #deepveerkishaadi#deepikaranveer @ranveersingh_holic #deepveerwedding#deepveer Follow ➡ @ranveersingh_holic for more updates🙏👌😘 @ranveersingh_holic #ranveersingh_holic @ranveersingh @deepikapadukone @iamsrk #morningpost#bajiraomastani#ranveersing#GainLikes 👑💘❤💙💚💛💜💝💋💟😍💕 * * * * * { Follow for more ➡ @ranveersingh_holic } * * * * ❤😍❤😍❤😍❤😍❤ #deepveer #salmankhan #shahrukhkhan#deepveer #bollywoodactress #katrinakaif #priyankachopra #varundhawan #aliabhatt #sonamkapoor #kingkhan👑 #bollywoodcouple #akshaykumar #jacquelinefernandez #indian

A post shared by 🌹 RANVEER SINGH FC🌹 (@ranveersingh_holic) on

अगर खबरों की मानें तो सिंधी रीति से हो रही इस शादी में विला को लाल रंग के फूलों से सजाया गया है और रणवीर-दीपिका सब्यसाची के डिजाईन किए हुए कपड़े पहनेंगे. खबरों की मानें तो दीपिका आज के दिन लहंगा पहन रही हैं.

रणवीर ने कोंकणी रिवाज से हो रही शादी में सफेद पर सुनहरे रंग की कारीगरी वाली शेरवानी पहनी हुई थी जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था. विला के आसपास पानी में भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात है. विला आसपास कई मीडिया वाले भी हैं जिन्हें 100 मीटर दूर रहने के लिए कहा गया है.

खबरों की मानें तो रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी का इंश्योरेंस भी करवा रखा है. लेकिन बीमा पॉलिसी की सही कीमत अभी तक मालुम नहीं चली है. इटली में शादी के बाद रणवीर-दीपिका बेंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे. मुंबई में 28 नवंबर को होटल ग्रैंड हयात में रात 8 बजे पार्टी होगी. वहीं, बेंगलुरु में 21 नवंबर को होने वाली पार्टी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे.

Deepika Padukone Ranveer Singh Sindhi Wedding
      
Advertisment