SRK के बच्चों अबराम-सुहाना पर रणवीर-दीपिका ने लुटाया प्यार, देखें VIDEO

फिर दीपिका और रणवीर शाहरुख के पास जाते और उन्हें गले लगाते हैं. किंग खान के साथ गौरी खान और आर्यन खान भी नजर आए.

फिर दीपिका और रणवीर शाहरुख के पास जाते और उन्हें गले लगाते हैं. किंग खान के साथ गौरी खान और आर्यन खान भी नजर आए.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
world cup 2023

world cup 2023( Photo Credit : Social Media)

Ranveer Singh-Deepika Padukone meets SRK Kids: बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. भले इंडियन टीम हार गई हो लेकिन हमारे चहेते खिलाड़ियों ने सबका दिल जीत लिया. इस बार वर्ल्ड कप फाइनल मैच सितारों से सजा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने पहुंचे थे. तो बॉलीवुड से भी भी कई दिग्गज स्टार्स को स्टेडियम में देखा गया. इनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी शामिल थे जो अपने पूरे परिवार के साथ मैच देखने गए थे.

Advertisment

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी मैच देखा और किंग खान के बच्चों के साथ खूब मस्ती की. इंस्टाग्राम पर अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कपल किंग खान के बच्चों को प्यार-दुलार करते नजर आ रहे हैं. 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का एक वीडियो, जिसमें दीपिका और रणवीर अबराम और सुहाना को किस करके बधाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ''वे परिवार की तरह हैं.'' क्लिप में दीपिका पादुकोण और रणवीर के साथ उनकी बहन अनीशा पादुकोण नजर आईं. इसके बाद कपल ने जैसे ही अबराम और सुहाना खान को देखा दोनों ने उन्हें गले लगाया और रणवीर ने तुरंत अबराम का सिर चूम लिया. दीपिका ने भी सुहाना को गले लगाने के बाद अबराम को प्यार से चूमा. दोनों फिर शाहरुख का अभिवादन करते हैं. 

फिर दीपिका और रणवीर शाहरुख के पास जाते और उन्हें गले लगाते हैं. किंग खान के साथ गौरी खान और आर्यन खान भी नजर आए. मैच के दौरान शाहरुख खान और दीपिका के एक-दूसरे को गले लगाने का वीडियो भी फैन पेजों पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस साल शाहरुख और दीपिका ने दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' में साथ काम किया है.

Source : News Nation Bureau

Suhana Khan दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह Shah Rukh Khan Deepika Padukone world cup अबराम खान Ranveer Singh WC final यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 AbRam शाहरुख खान सुहाना खान World Cup 2023
Advertisment