'पद्मावती' का पहला लुक
बॉलीवुड की हॉट जोड़ियों में शुमार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' का पहला लुक आज 20 सितंबर को जारी हो गया है।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का लोगो जारी किया है। साथ ही 'बाजीराव मस्तानी' ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'रानी पद्मावती पधार रही हैं, कल सूर्योदय के साथ।'
फिल्म में दीपिका, रणवीर सिंह के अलावा शाहिद कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है, वहीं शाहिद फिल्म में दीपिका के पति यानि राजा रतन सिंह की भूमिका नजर आएंगे। रणवीर सिंह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका अदा करेंगे।
रानी पद्मावती पधार रही हैं... कल सूर्योदय के साथ. #RaniPadmavatiArrivesTomorrow@Filmpadmavatipic.twitter.com/NoI97jIdIg
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 20, 2017
बता दें कि ये फिल्म रानी पद्मावती की जिंदगी की कहानी पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग के दौरान लोगों ने पद्मावती पर बनने वाली फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के कारण पूरी टीम पर हमला भी किया थ।
और पढ़ें: फराह खान बना सकती हैं 'गर्ल पॉवर' पर वेब सीरीज
Source : News Nation Bureau