रणवीर-दीपिका की रिसेप्शन पार्टी में परोसे गए थे ये पकवान, देखें VIDEO

दीपिका और रणवीर ने हिंदी फिल्म जगत के लिए एक दिसंबर को एक और रिसेप्शन रखा है। इसमें बॉलीवुड और इंडस्ट्री के उनके तमाम दोस्त और साथी कलाकार शिरकत करेंगे।

दीपिका और रणवीर ने हिंदी फिल्म जगत के लिए एक दिसंबर को एक और रिसेप्शन रखा है। इसमें बॉलीवुड और इंडस्ट्री के उनके तमाम दोस्त और साथी कलाकार शिरकत करेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रणवीर-दीपिका की रिसेप्शन पार्टी में परोसे गए थे ये पकवान, देखें VIDEO

रिसेप्शन पार्टी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)

नवविवाहित जोड़े दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेंगलुरू के बाद बुधवार को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

इस मौके पर दीपिका ने ऑर्नेट व्हाइट डिजाइनर कॉस्ट्यूम पहना हुआ था। रणवीर का कॉस्टूयम भी इसी रंगा का थी। इसमें दोनों रॉयल लग रहे थे। इस दौरान दोनों के माता-पिता भी मौजूद थे। यह जोड़ा लगभग पांच घंटे तक खड़ा रहा और पार्टी में आने वालों अतिथियों का आभार जताता रहा। पार्टी में लगभग 1,200 मेहमान पहुंचे थे, जिसमें रणवीर का परिवार और मीडियाकर्मी भी थे।

दीपिका और रणवीर बुधवार रात लगभग 8.30 बजे हयात होटल पहुंचे। टेनिस दिग्गज प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका और रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी।

ये भी पढ़ें: #NickYanka Wedding: रिहाना से ड्वेन जॉनसन तक, प्रियंका-निक की शादी में शामिल होंगे ये विदेशी मेहमान

दीपिका-रणवीर दिखें बेहद खुश

शादी के बाद पहला रिसेप्शन बेंगलुरू में था। इससे पहले रणवीर की बहन ने मुंबई में पार्टी भी दी थी। रिसेप्शन में काफी देर तक खड़े रहने और नहीं थकने के सवाल पर रणवीर ने कहा, 'नहीं बिल्कुल नहीं। यह हमारी खुशी है।'

दीपिका और रणवीर बीच-बीच में एक-दूसरे के कान में बातें भी करते दिखाई दिए। वे मेहमानों के गले लगकर और उनसी थोड़ी-बहुत बात भी कर रहे थे।

शादी में परोसे गए ये व्यंजन

रिसेप्शन के मेन्यू में वेरायटी थी। मलाबारी केरल पराठा था तो मक्के की रोटी, सरसों का साग, बिरयानी, शावरमा, चाइनीज, गोवा के व्यंजन भी थे।

View this post on Instagram

"She (Deepika) is someone who demands authenticity of character. That's the biggest influence. She's a real person & demands that you keep it real too. If u want to be her friend, her partner or part of her life, u have to engage w/ her in an authentic manner. She has anchored me. I could have got carried away with my name and fame. But she grounded me. Before she had her blockbuster year, we'd already started dating. I've seen her deal with failure and success. She's one hell of a person, she runs her whole show herself. I can't say that for myself. I've got support. My family's based in Mumbai. She's the CEO of her world in the truest sense. There's a lot of admire, respect and learn from her. She has the discipline of a sportsperson ingrained in her. I hope it will rub off on me.She has good habits. She's an early riser, eats well, sleeps well, she doesn't procrastinate, she's meticulous. This is a good influence on an undisciplined person like me" . -Ranveer Singh . . . #deepikapadukone #aishwaryaraibachchan #aishwaryarai #kareenakapoor #RanbirKapoor #ranveersingh #AliaBhatt #siddharthmalhotra #viratkohli #Bollywood #katrinakaif #shahrukhkhan #shraddhakapoor #shahidkapoor #siddharthmallya #salmankhan #aamirkhan #amirkhan #hrithikroshan #homiadajania #cannes #metgala #priyankachopra #aishwaryaraibachchan #aishwaryarai #fawadkhan #sanjaydutt #akshaykumar #vindiesel #abhishekbachchan #sanjay #sonamkapoor

A post shared by Deepika Padukone Singh FP (@deepikapadukonesinghfc) on

डिजर्ट में फ्रेंच डिजर्ट, बकलावा, आईस्क्रीम रॉल, कई तरह के तवा हलवा, वैफल आईस्क्रीण भी थे।

ये भी पढ़ें: #2point0: थियेटर के बाहर फैंस की भीड़... मंदिर में पूजा-अर्चना, रिलीज के पहले दिन ऐसा है हाल

1 दिसंबर को भी होगी रिसेप्शन पार्टी

दीपिका और रणवीर ने हिंदी फिल्म जगत के लिए एक दिसंबर को एक और रिसेप्शन रखा है। इसमें बॉलीवुड और इंडस्ट्री के उनके तमाम दोस्त और साथी कलाकार शिरकत करेंगे।

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh Deepika Padukone deepveer
      
Advertisment