रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ऐसी तस्वीरें वायरल( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में शामिल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. जिसमें कपल का एथनिक लुक (Ranveer Singh Deepika Padukone ethnic look) देखने को मिल रहा है. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. उनके इस लुक की फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आज हम उनके इस लुक की ही बात करने वाले हैं. साथ ही आपको बताएंगे की दोनों इस तरह एथनिक वियर में किस इवेंट में पहुंचे थे.
आपको बता दें कि कपल यूएस में कोंकणी समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचा था. जहां वे चीफ गेस्ट थे. इस दौरान रणवीर ने जहां लाइट पिंक कलर का कुर्ता-पजामा और जैकेट कैरी किया था. वहीं, दीपिका पिंक कलर के खूबसूरत से सूट में नज़र आई. इसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ था और स्टेटमेंट ईयरिंग्स कैरी की थी. दोनों का लुक इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था. जिसे देखकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Ranveer speaking in Konkani💗#deepveer
— Anisha💫 (@anisha_xox) July 4, 2022
Deepika is so proud. She’s laughing and clapping🥹🫶🏻#DeepikaPadukone#ranveersinghpic.twitter.com/mmUilxQ5HZ
वहीं, इसके अलावा कपल की एक वीडियो (Ranveer Singh Deepika Padukone video) भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि रणवीर कोंकणी में कहते हैं, 'मैं बहुत खुश हूं'. इतने पर वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर करने लगते हैं. वहीं, दीपिका भी हबी को चीयर करते हुए कहती हैं, 'वेल डन'. जिसके बाद रणवीर आखिर में कहते हैं, 'देव बारे करू' यानी भगवान आपका भला करें. इतना कहकर वो स्टेज से चले जाते हैं.
खैर, बात कर ली जाए रणवीर और दीपिका के वर्कफ्रंट की तो दोनों के पास ही कई फिल्में हैं. रणवीर (Ranveer Singh upcoming movies) आने वाले दिनों में फिल्म 'अंदाज अपना अपना 2', 'सर्कस' में दिखने वाले हैं. वहीं, दीपिका (Deepika Padukone upcoming films) के पास भी कई फिल्में हैं. जिनमें 'द इंटर्न', 'प्रोजेक्ट के', 'लव 4 एवर', 'पठान' और 'फाइटर' का नाम शामिल है.