डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पिछले कुछ समय से विवादों के घेरे में हैं। वहीं फिल्म से जुड़े किरदार भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को तो नाक काटने की धमकी तक मिल चुकी है।
दीपिका ने तमाम आलोचनाओं के बीच फिल्म और इसमें अपने किरदार को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है। पूरे विवाद पर 'चेन्नई एक्सप्रेस' की अभिनेत्री का कहना है, 'इस फिल्म का नाम 'पद्मावती' है, लेकिन मेरा पूरा जोर इस महिला के साहस की कहानी को दर्शकों के सामने पेश करना है।'
उन्होंने कहा कि हमारे पास अतीत में 'मदर इंडिया' थी, जिसमें नरगिस जी और सुनील दत्त थे। 'रजिया सुल्तान' में हेमा जी और धर्मेंद्र थे। मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे एक नायिका की भूमिका निभाने का अवसर मिला, जिसकी कुछ लोग आराधना करते हैं, भक्ति करते हैं और कुछ पूजा भी करते हैं। ऐसी महिला का किरदार निभाना अपने आप में एक सम्मान की बात है।'
और पढ़ें: 'पद्मावती' पर ही विवाद क्यों, इससे पहले भी चित्ताैड़ की रानी पर बन चुकी हैं कई फिल्में
दरअसल, फिल्म के विरोध की वजह इतिहास से छेड़छाड़ बताई जा रही है। राजस्थान की करणी सेना और राजपूत समाज का मानना है कि तथ्यों को तोड़ मरोड़कर फिल्म में पेश किया जा रहा है। 'पद्मावती' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में निर्माता के सिर से लेकर अभिनेत्री को नाक काटने तक की धमकियां दी जा रही हैं।
राजस्थान से शुरू हुआ यह हंगामा कई राज्यों में अपने पैर पसार चुका है, जिसके कारण फिल्म की रिलीज टल गई है, तो अगले तीन हफ्तों तक कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने की वजह से सिनेमावालों को 500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा।
और पढ़ें: BIGG BOSS 11: पूल में बंदगी, बेनाफ्शा, हिना और अर्शी ने की मस्ती
आईएएनएस इनपुट
Source : News Nation Bureau