सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और बॉलीवुड का कनेक्शन इन दिनों सुर्खियों में जोर पकड़ रहा है। खबरों की मानें तो सर्बिया की पॉप स्टार और नोवाक की एक्स गर्लफ्रेंड नताशा बेकवेलक ने मीडिया में सनसनीखेज खुलासा किया है।
काफी सालों तक जोकोविच की गर्लफ्रेंड रहीं इस हॉट पॉपस्टार ने दावा किया है कि बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जोकोविच के साथ अफेयर है। बता दें काफी दिनों से मीडिया में अटकलों का बाजार गर्म है कि जोकोविच और उनकी पत्नी जेलीना के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पिछले साल खबरें आई थीं कि दीपिका लॉस ऐंजेलिस के एक रेस्तरां में जोकोविच के साथ डिनर डेट पर गई थीं। तब दोनों को रेस्तरां से एक ही कार में जाते हुए भी देखा गया था।
और पढ़ें: Sawan 2017: सावन में जानें शिव शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व
मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें शादी से पहले जोकोविक का यूक्रेन की एक महिला के साथ भी कथित अफेयर था। जोकोविच की शादी 2014 में हुई थी।
और पढ़ें: (VIRAL VIDEO) आखिर क्यों हेजल को युवराज की जासूसी के लिए होना पड़ा मजबूर
Source : News Nation Bureau