New Update

दीपिका पादुकोण और विन डीजल (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दीपिका पादुकोण और विन डीजल (फाइल फोटो)
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर रही हैं। हाल ही में उन्होंने 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' नाम की फिल्म में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं अब खबर आ रही है कि वह इस फिल्म के सीक्वल में भी काम करने जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के निर्देशक डीजे करूसो इस फिल्म के सीक्वल में दीपिका को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया है। इस बात का पता ऐसे चला कि जब एक फैन ने डीजे करूसो से ट्विटर पर पूछा कि क्या आने वाली फिल्म 'XXX 4' में सेरिना अंगर का किरदार दीपिका निभाएंगी? तो उन्होंने जवाब दिया, जी हां! बिल्कुल।
ये रहे निर्देशक डीजे करूसो और फैन के ट्वीट:
Serena Unger Aka Deepika is there in #xXx4 ?
— N I C K (@Nick_Ksg) June 12, 2017
Oh yes
— D.j. Caruso (@Deejaycar) June 12, 2017
Yes meetings next week. Honing in on story and start dates
— D.j. Caruso (@Deejaycar) June 12, 2017
निर्देशक डीजे करूसो ने यह भी बताया कि वह जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी डेट और कहानी को लेकर सभी के साथ मीटिंग भी करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ करेंगी काम, निभाएंगी माफिया डॉन का किरदार
विन ने शेयर की थी दीपिका की तस्वीर
हाल ही में हॉलीवुड के स्टार विन डीजल ने दीपिका के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'ऑल लव... xXx के दिन।' इसके पहले भी वह दीपिका की तारीफ कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: इन 4 फेस योगा से आप दूर कर सकती हैं अपने चेहरे की झुर्रियां
'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं दीपिका
बता दें कि दीपिका इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी नजर आएंगे। वहीं खबरों की मानें तो फिल्म 'पीकू' के बाद वह एक बार फिर अभिनेता इरफान खान के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज बनाएंगे। दीपिका और विशाल की यह पहली फिल्म होगी।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau