एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
मशहूर बैडमिंटन स्टार 'सायना नेहवाल' की बायोपिक में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के इस किरदार को निभाने की खबरें आई थी।श्रद्धा कपूर ने दीपिका पादुकोण को बाहर का रास्ता देखते हुए फिल्म में रोल अपने नाम कर लिया है।
सान्या नेहवाल के बाद बैडमिंटन स्टार 'पीवी सिंधु' पर भी फिल्म बन रही है। बैडमिंटन स्टार का किरदार निभाने के लिए दीपिका पादुकोण को संपर्क नहीं किया गया है।
दीपिका का कहना है कि उनके पास आज तक किसी भी बायोपिक में काम करने के लिए कोई ऑफर नहीं आया है।
दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अपने समय के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके है।दीपिका पादुकोण खुद भी अच्छा बैडमिंटन खेलती हैं।
और पढ़ें: 10 साल बाद सुनील शेट्टी की टीवी पर वापसी, 'इंडियाज असली चैंपियन... हैं दम' की आज से करेंगे मेज़बानी
दीपिका ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास किसी भी बायोपिक का प्रस्ताव कभी नहीं आया।हालांकि मेरा बैकग्राउंड बैडमिंटन का है लेकिन किसी भी बायोपिक के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया गया।'
दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग और फिल्मों में कदम रखने से पहले कुछ सालों तक बैडमिंटन खेला था।श्रद्धा कपूर बायोपिक में सायना का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। सान्या नेहवाल की बायोपिक को अमोल गुप्ते ने निर्देशित किया है।
और पढ़ें: VIDEO VIRAL: दिलजीत दोसांझ ने दीपिका पादुकोण के बाद लिफ्ट में किया भांगड़ा
इस किरदार को लेकर श्रद्धा काफी उत्सुक है।श्रद्धा कपूर ने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की।
SAINA NEHWAL - The former World no 1 badminton player. An Indian girl. An inspiration to millions. A youth icon in the truest sense. @NSainapic.twitter.com/ZvXfAp7X7J
— RIYA SOMANI (@ShraddhaKapoor) April 26, 2017
'SAINA' is going to be directed by Amole Gupte & produced by T series ❤️
— RIYA SOMANI (@ShraddhaKapoor) April 26, 2017
श्रद्धा कपूर बायोपिक हसीना में नजर आने वाली है। इस बायोपिक में श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।
दीपिका का ध्यान फिलहाल अभी फिल्म ‘पद्मावती’ है और वह 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के लिए कान्स के दौरे में हिस्सा लेंगी। वहां वह कास्मेटिक कंपनी लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर जाएंगी।
अभिनेत्री को हाल ही में इस कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
दीपिका के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर कान्स में रेड कार्पेट पर नजर आएंगी।
(इनपुट आईएएनएस)
और पढ़ें: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की सुरक्षा में तैनात होगा सलमान खान का 'शेरा'
Source : News Nation Bureau