दीपिका पादुकोण इन दिनों कान फिल्म फेस्टविल में जलवे बिखेर रही हैं। उन्होंने व्हाइट और पिंक कलर के गाउन में रेड कार्पेट पर अपीयरेंस दी। इसके अलावा वह पैंटसूट से लेकर कैजुअल समेत 10 अलग-अलग अवतार में नजर आईं।
रेड कार्पेट पर जाने से पहले दीपिका का कैजुअल लुक देखने को मिला। उन्होंने ब्लू डेनिम और व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना। पैरों में हील्स और आखों पर बड़े फ्रेम का चश्मा लगाए दीपिका सिंपल लुक में भी स्टनिंग लग रही थीं।
ये भी पढ़ें: Cannes film Festival: दीपिका ने हटाया 'RK' टैटू!
फिर दीपिका की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें उन्होंने लाइनिंग वाली ड्रेस पहनी थी।
इसके बाद वह ज्योमेट्री पैटर्न ड्रेस में दिखीं, जिमें वह स्टनिंग और ग्लैमरस लग रही थीं।
ये भी पढ़ें: Cannes 2018: रेड कार्पेट पर दूसरे दिन कंगना का कैटलुक, फैंस हुए निराश
दीपिका ने पहले दिन डिजाइनर जुहैर मुराद के व्हाइट गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री की। दीपिका का स्टाइल सिंपल लेकिन सोबर था। कानों में ईयरिंग्स और हाथों में रिंग्स के अलावा उन्होंने कोई ज्वैलरी कैरी नहीं की। उनकी ड्रेस पर न्यूड मेकअप और हेयरस्टाइल जंच रहा था।
रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरने के बाद दीपिका एक बार फिर कैजुअल लुक में दिखीं।
दीपिका ने एक फ्लोरल गाउन भी पहना। यह लुक गर्मी के हिसाब से बिल्कुल सही था और उन पर यह ड्रेस खूब जंची भी।
फिर दूसरे दिन रेड कार्पेट पर अपीयरेंस देने से पहले वह पर्पल पैंटसूट में नजर आईं। यह पैंटसूट उन पर खूब फब रह था। क्रिटिक्स ने भी उनकी तारीफ की।
कान में दूसरे दिन जब दीपिका ने पिंक कलर की झालरदार (frilly) ड्रेस में वॉक किया तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं। उन्होंने कानों में ग्रीन डायमंड ईयरिंग पहनी थी। मेकअप की बात करें तो स्मोकी आईज के साथ न्यूड लिपस्टिक उन पर सूट कर रही थी। दीपिका का ये लुक बेहद स्टनिंग और बोल्ड था।
इसके बाद दीपिका गोल्डन कलर के गाउन में दिखीं, जिसमें उनका बोल्ड अवतार नजर आया।
इनके अलावा वह ब्लैर कलर के गाउन में भी नजर आईं, जिसमें वह ग्लैमरस, बोल्ड और स्टनिंग लग रही थीं।
बता दें कि कान में दीपिका के अलावा कंगना रनौत और हुमा कुरैशी ने भी शिरकत की। जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन भी रेड कार्पेट पर खूबसूरती के जलवे बिखेरेंगी।
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर डेब्यू के बाद ऐश्वर्या ने शेयर की ये खास तस्वीर
Source : News Nation Bureau