Deepika Padukone ने 10 करोड़ में साइन की साउथ की ये फिल्म

जिस तरह हिंदी फिल्म देखने वालों पर साउथ की ब्यूटीज रश्मिका मंदाना, साई पल्लवी, सामंथा रुथ प्रभु जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेज का जादू चलता है.

जिस तरह हिंदी फिल्म देखने वालों पर साउथ की ब्यूटीज रश्मिका मंदाना, साई पल्लवी, सामंथा रुथ प्रभु जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेज का जादू चलता है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Deepika Padukone Project K

दीपिका पादुकोण( Photo Credit : सोशल मीडिया)

जिस तरह हिंदी फिल्म देखने वालों पर साउथ की ब्यूटीज रश्मिका मंदाना, साई पल्लवी, सामंथा रुथ प्रभु जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेज का जादू चलता है. उसी तरह हिंदी फिल्म एक्ट्रेसेज भी साउथ में खूब पसंद की जाती हैं. यह वजह है कि एक्टर्स अलग-अलग फिल्में करने से परहेज नहीं करते और इस चक्कर में कमाई भी मोटी हो जाती है. फिलहाल हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी और जाह्नवी कपूर की जो जल्द ही साउथ की फिल्मों में एंट्री करने वाली हैं.

Advertisment

खबर है कि कियारा RC 15, जाह्नवी NTR 30 और दीपिका पैन-इंडिया फिल्म Project K का हिस्सा बन चुकी हैं. अभी फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं लेकिन इनकी फीस को लेकर जो सुनने को मिला है उसने ही मार्केट में खलबली मचा दी है.

मोटी रकम लेकर घर लौटेंगी दीपिका, जाह्नवी और कियारा

एक तेलुगु बुलेटिन के मुताबिक दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए में साइन किया गया है. वहीं जाह्नवी कपूर NTR 30 के लिए 5 करोड़ रुपए लेने वाली हैं और कियारा को RC-15 के लिए 4 करोड़ रुपए देकर इस फिल्म का हिस्सा बनाया जाएगा. इतनी मोटी रकम के साथ इन तीनो एक्ट्रेसेज ने टॉलीवुड की हसीनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि टॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स एक फिल्म के लिए 1 से 3 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं.

बिग बी भी है Project K का हिस्सा

इस मेगा पैन इंडिया प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. उन्होंने शूटिंग शुरू भी कर दी थी. एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वे घायल हुए और फिलहाल मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं. पहले उन्हें बेंगलुरु में फर्स्ट एड मिला और उसके बाद मुंबई भेज दिया गया. बिग बी अपने ब्लॉग के जरिए और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सेहत से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं. बता दें कि बिग बी की पसलियों में चोट आई थी.

Kiara advani Deepika Padukone
Advertisment