/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/04/20-deepiak.jpg)
दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
एक तरफ 'पद्मावती' सुर्खियो में है तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। खबरों की मानें तो दीपिका एक बार फिर विन डीजल के साथ काम करने जा रही हैं।
इस साल ही दीपिका की पहली हॉलीवुड मूवी 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज' रिलीज हुई थी। अब ट्रिपल एक्स सीरीज की अगली फिल्म बनने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार दीपिका का रोल पहले से ज्यादा अहम होगा।
इसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्विटर अकाउंट पर दी है। बता दें कि 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन दीपिका के काम को काफी पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें: क्या 'पद्मावती' को लेकर हो गया दीपिका पादुकोण- रनवीर सिंह का ब्रेकअप!
. @deepikapadukone will have meatier and lengthier role in the sequel of #xXxReturnOfXanderCagepic.twitter.com/PvhXbkIGhB
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 2, 2017
बता दें कि दीपिका की 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका में है। वहीं दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली की यह फिल्म राजनीतिक विवाद में घिरती नजर आ रही है। बीजेपी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव होने तक फिल्म की रिलीज डेट टालने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: सचिन ने महिला को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
Source : News Nation Bureau