बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2017 के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती नजर आईं। दीपिका साधारण व्हाइट स्टालिन टॉमी हिलफाहर गाउन में दिखीं, लेकिन वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
ये भी पढ़ें: मेट गाला 2017: सोशल मीडिया पर कुछ यूं उड़ा 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस का मजाक
वेबसाइट 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, दीपिका व्हाइट कलर के गाउन में कुछ ऐसी नजर आईं कि सबकी निगाह उन पर टिक गई। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनके लुक को काफी पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें: ...जब इस फिल्म के सेट पर रो पड़ीं दीपिका पादुकोण
कार्यक्रम में ह्यू जैकमैन, र्फेल विलियम्स, मैट डैमन, जेनिफर लोपेज, ब्लैक लिवली, रयान रेनॉल्ड्स, सेलिना गोमेज, केंडल जेनर, कायली जेनर, गिसेल बंडचेन, टॉम ब्रेडी और सोफी टर्नर जैसे सितारे अलग-अलग अंदाज में दिखे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau