Advertisment

Deepika Padukone: मुंबई एयरपोर्ट पर नए लुक में दिखी दीपिका, फैंस बोले- स्कूल यूनिफॉर्म क्यों पहनी..

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइिंग है. दीपिका पादुकोण अपनी लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण( Photo Credit : social media)

Advertisment

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइिंग है. दीपिका पादुकोण अपनी लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में दीपिका को, मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था क्योंकि वह दुबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स कार्यक्रम के लिए शहर से बाहर निकली थीं. एयरपोर्ट आउटिंग के लिए दीपिका (Deepika Padukone) ने येलो टी-शर्ट, ब्लू पैंट और व्हाइट स्नीकर्स में कैजुअल लुक रखा था. जहां कई फैंस उनके लुक से प्रभावित हुए, तो वहीं कई फैंस ने दीपिका पादुकोण को उनकी पसंद के आउटफिट के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया.

क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, "बॉलीवुड की मिस ब्यूटी," एक अन्य यूजर ने कहा, "मैं निश्चित रूप से इस लुक को फिर से बना रहा हूं." एक कमेंट में लिखा है, "वह दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय शख्सियतों में से एक हैं, और उनमें इतनी शालीनता है.'' वहीं कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने लिखा, ''स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आ गई. दूसरे ने लिखा, वर्स्ट ड्रेसिंग एवर.''

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

'फाइटर' में आएंगी नजर

वहीं कुछ दिनों पहले, 37 साल की एक्ट्रेस भूटान में छुट्टियां मनाने गई थीं और उन्होंने अपनी यात्रा की कई झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं थीं. दीपिका के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वो पहली बार 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जो अगले साल सिनेमाघरों में आएगी. इसके अलावा लेग्गी लास का मेगास्टार अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ एक अपकमिंग प्रोजेक्ट 'प्रोजेक्ट के' भी पाइपलाइन में है.

ये भी पढ़ें-Shah Rukh Khan : बेटे आर्यन खान के साथ शाहरुख खान ने शेयर की स्क्रीन, सामने आया वीडिया

दीपिका ने फाइटर की शूटिंग शुरू कर दी है जिसमें वह पहली बार ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, फाइटर में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनके पास अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के भी है.

 

 

Ranveer Singh Deepika Padukone films Deepika Padukone Latest Hindi news latest entertainment news actress photos news nation bollywood news deepika photos Latest news from bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment