Advertisment

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani : पति रणवीर की फिल्म के पहले ट्रैक पर दीपिका पादुकोण ने दिया ऐसा रिएक्शन, देख होगी हैरानी

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के पहले ट्रैक पर दीपिका पादुकोण ने अपना रिएक्शन शेयर किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
34234

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का पहला ट्रैक 'तुम क्या मिले' (Tum Kya Mile) रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. इस फिल्म के साथ करण जौहर (Karan Johar) सात साल बाद निर्देशक की कुर्सी पर वापसी कर रहे हैं. वहीं कुछ देर पहले रणवीर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस पर अपना रिएक्शन देती नजर आईं हैं, जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से था. कुछ समय पहले दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर के गाने की झलक शेयर की और लिखा था 'आउट नाउ' और अपने पति, आलिया और रणवीर को टैग भी किया. 

दीपिका पादुकोण रिएक्शन -

publive-image

फिल्म (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का पहला ट्रैक 'तुम क्या मिले' को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है, जबकि म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.  जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर ने 'तुम क्या मिले' के साथ यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी है, और यह गाना साफ तौर से आपकी पुरानी यादें ताजा कर देगा. 

आपको बता दें कि गाने पर बात करते हुए करण जौहर ने कहा था कि 'तुम क्या मिले' वो पहला शूट है जो आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद किया था.  फिल्म की बात करें तो, इसमें दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है. ट्रेलर के अगले महीने आने की उम्मीद है और फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : 72 Hoorain Trailer : सेंसर संकट के बाद भी आगे बढ़े मेकर्स, फिल्म '72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Deepika Padukone Ranveer Singh karan-johar Alia Bhatt
Advertisment
Advertisment
Advertisment