अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.
दीपिका ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "एक ऐसा कैरेक्टर, जो हमेशा हमेशा मेरे साथ रहेगा. छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी." इस तस्वीर में दीपिका को पहचान पाना मुश्किल है. वह फोटो में एक शीशे के पास खड़े होकर मुस्कुरा रही हैं.
वैसे शादी के बाद दीपिका की ये पहली फिल्म है. बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी जिसकी कड़ी टक्कर अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी से होगी. अब देखना होगा कि क्या दोनों फिल्मों के मेकर्स अपनी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करते हैं या नहीं.