रिलीज से पहले विवादों में घिरी दीपिका पादुकोण की छपाक, मामला अदालत पहुंचा

अपनी याचिका में भारती ने उन्हें श्रेय देने और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक 'छपाक' की रिलीज रोकने की मांग की है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रिलीज से पहले विवादों में घिरी दीपिका पादुकोण की छपाक, मामला अदालत पहुंचा

Chapaak( Photo Credit : Twitter)

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्म 'छपाक' कानूनी पचड़े में फंस गई है. राकेश भारती नामक एक लेखक ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी उनके द्वारा लिखी गई है. इसी मुद्दे को लेकर याचिकाकर्ता भारती ने बम्बई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कहा है कि एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की कहानी के एक लेखक के रूप में उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए.

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक, भारती द्वारा दायर मुकदमे में यह दावा किया गया है कि उन्होंने किसी फिल्म के लिए एक विचार/स्क्रिप्ट की कल्पना की थी, जिसका शीर्षक अस्थायी रूप से उन्होंने 'ब्लैक डे' रखा था और फरवरी 2015 में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ इसे पंजीकृत कराया था.

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी को मिला प्रियदर्शन का साथ, 'हंगामा 2' से करने वाली हैं वापसी

अपनी याचिका में भारती ने कहा कि वह अपनी इस परियोजना पर काम कर रहे थे और इस संदर्भ में उन्होंने कलाकारों और निर्माताओं से भी मुलाकात की, जिनमें फॉक्स स्टार स्टूडियो भी शामिल है.

दलील में कहा गया है, "हालांकि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इस परियोजना को शुरू नहीं किया जा सका. अभियोगी ने फिल्म 'छपाक' के प्रोड्क्शन हाउस को भी यह कहानी सुनाई थी."

यह भी पढ़ें: लड़कियों के साथ नशे में धुत पड़े हैं सैफ अली खान, देखें वायरल हो रही ये तस्वीर

इस पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब भारती को यह पता चला कि यह फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार द्वारा बनाई जा रही है, तब उन्होंने निर्माताओं से इस बात की शिकायत की, लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया.

अपनी याचिका में भारती ने उन्हें श्रेय देने और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक 'छपाक' की रिलीज रोकने की मांग की है. 'छपाक' में विक्रांत मेसी भी हैं. यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

Source : IANS

Chhapaak Trouble Deepika Padukone chhapaak
      
Advertisment