झुग्गी में रहने को मजबूर दीपिका पादुकोण

इन दिनों दीपिका पादुकोण का ऐसा लुक वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद कोई भी नहीं कह सकता है कि यह वह डिंपल गर्ल है, जिसने करोड़ों दिलों की नींदें चुरा रखी है।

इन दिनों दीपिका पादुकोण का ऐसा लुक वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद कोई भी नहीं कह सकता है कि यह वह डिंपल गर्ल है, जिसने करोड़ों दिलों की नींदें चुरा रखी है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
झुग्गी में रहने को मजबूर दीपिका पादुकोण

दीपिका को इस रूप में पहचानना है मुश्किल

इन दिनों दीपिका पादुकोण का ऐसा लुक वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद कोई भी नहीं कह सकता है कि यह वह डिंपल गर्ल है, जिसने करोड़ों दिलों की नींदें चुरा रखी है। दीपिका की यह तस्वीरें उनकी ईरानी फिल्म की हैं। इस फिल्म का नाम 'माजिद माजिदी' है।

Advertisment

तस्वीरें देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि दीपिका इस फिल्म में झुग्गी में रहने वाली किसी लड़की का किरदार निभा रही हैं।

Deepika Padukone with Legendary Iranian director Majid Majidi on the sets of her new movie @InstantBollywood ❤❤❤

A photo posted by Bollywood No. 1 Page (@instantbollywood) on Nov 9, 2016 at 1:11pm PST

इन तस्वीरों में दीपिका सलवार सूट और बिना मेकअप हैं। इससे उन्हें पहचानना वाकई मुश्किल हो रहा है। फिल्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, कैप्शन में उनके साथ काम करने की जानकारी दी गई है। फिल्म का डायरेक्शन हनी त्रेहन कर रहे हैं।

credit by @instantbollywood

Ranveer Singh Deepika Padukone
Advertisment