/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/10/40-GettyImages-99175305.jpg)
दीपिका को इस रूप में पहचानना है मुश्किल
इन दिनों दीपिका पादुकोण का ऐसा लुक वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद कोई भी नहीं कह सकता है कि यह वह डिंपल गर्ल है, जिसने करोड़ों दिलों की नींदें चुरा रखी है। दीपिका की यह तस्वीरें उनकी ईरानी फिल्म की हैं। इस फिल्म का नाम 'माजिद माजिदी' है।
तस्वीरें देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि दीपिका इस फिल्म में झुग्गी में रहने वाली किसी लड़की का किरदार निभा रही हैं।
A photo posted by Bollywood No. 1 Page (@instantbollywood) on Nov 9, 2016 at 1:11pm PST
A photo posted by Bollywood No. 1 Page (@instantbollywood) on Nov 9, 2016 at 1:10pm PST
इन तस्वीरों में दीपिका सलवार सूट और बिना मेकअप हैं। इससे उन्हें पहचानना वाकई मुश्किल हो रहा है। फिल्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, कैप्शन में उनके साथ काम करने की जानकारी दी गई है। फिल्म का डायरेक्शन हनी त्रेहन कर रहे हैं।
credit by @instantbollywood