दीपिका पादुकोण ने पूरी की 'छपाक' की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि इस मैजिक के गवाह बनने का अब और इंतजार नहीं कर सकता

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दीपिका पादुकोण ने पूरी की 'छपाक' की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. दीपिका ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा : मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म की शूटिंग पूरी हुई. 'छपाक'. इस पोस्ट के साथ दीपिका ने एक तस्वीर को भी साझा किया है, जिसमें फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर्स उस यादगार लम्हे को हमेशा के लिए कैद करने के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने मारा अपने ही सुरक्षा गार्ड को थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने इस फिल्म के प्रति अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए लिखा है : "इस मैजिक के गवाह बनने का अब और इंतजार नहीं कर सकता."
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी हैं. अपने किरदार के बारे में दीपिका ने पहले कहा था : "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है और यह सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए उम्मीद करती हूं कि इससे अच्छी चीजें निकल कर आए." 'छपाक' की शूटिंग मुख्यत: दिल्ली और मुंबई में हुई है.

Source : IANS

Deepika Padukone Laxmi Aggarwal ranvir kapoor Acid Attack entertainment chhapak movie release bollywood
      
Advertisment