दीपिका की चुनरी में रणवीर के लिए लिखी है ये खास श्लोक, मांगी है ये दुआ

शादी के बाद न्यूली वेड को बधाई संदेश भी लगातार मिल रहे हैं. दोनों की इस शादी से फैंस काफी खुश हैं.

शादी के बाद न्यूली वेड को बधाई संदेश भी लगातार मिल रहे हैं. दोनों की इस शादी से फैंस काफी खुश हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दीपिका की चुनरी में रणवीर के लिए लिखी है ये खास श्लोक, मांगी है ये दुआ

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी सोशल मी़डिया पर काफी वायरल हो रही है. 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई इस शादी में सिर्फ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए थे. सिंधी रीति से हुई शादी में दीपिका-रणवीर मरून रंग के जोड़ों में नज़र आए लेकिन सबसे खास रही दीपिका की चुनरी. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल, दीपिका ने जो चुनरी ओढ़ी थी उसके बॉर्डर पर लिखा- 'सदा सौभाग्यवती भवः'.

Advertisment

बता दें कि 'सदा सौभाग्यवती भवः' का मतलब होता है, सदा सुहागन रहो. इसका मतलब पति के लंबी उम्र से भी होता है.

बता दें कि शादी के बाद न्यूली वेड को बधाई संदेश भी लगातार मिल रहे हैं. दोनों की इस शादी से फैंस काफी खुश हैं. शादी के बाद दीपवीर भारत में दो अलग-अलग जगहों पर पार्टी देंगे. बेंगलुरु में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को विवाह का रिसेप्शन होगा.

वहीं फिल्मी दुनिया के लोगों के लिए एक दिसंबर को अलग से पार्टी रखी गई है. दोनों ने अपने मेहमानों से आग्रह किया है कि वे अपना गिफ्ट दीपिका के 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन' को दान के रूप में दें. यह फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता है.

Source : News Nation Bureau

deepika padukone chunari message Ranveer Singh
Advertisment