Deepika Padukone ने अपनी फोटो हटा कर लगा दी ये डीपी, फैन्स परेशान

दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ए-लिस्ट की स्टार दीपिका सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग इंजॉय करती हैं.

दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ए-लिस्ट की स्टार दीपिका सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग इंजॉय करती हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Deepika Padukone  4

दीपिका पादुकोण( Photo Credit : सोशल मीडिया)

दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ए-लिस्ट की स्टार दीपिका सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग इंजॉय करती हैं. उन्हें देखने और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. छोटी से छोटी हर एक मूव पर फैन्स की नजर होती है. जिनकी छोटी-मोटी पोस्ट पर भी लाखों लाइक्स आ जाते हैं वो अगर डीपी बदल ले तो जरा सोचिए कि फैन्स के लिए यह मामला कितना गंभीर होगा. सीन कुछ ऐसा ही है तभी हम इतनी भूमिका बांध रहे हैं. 

Advertisment

सोशल मीडिया वाले हुए परेशान

दरअसल दीपिका पादुकोण ने आज यानी कि 3 मई को अपनी इंस्टाग्राम डीपी बदली. उन्होंने डीपी में बादलों की तस्वीर लगाई. इस तस्वीर को लोगों ने पसंद तो किया लेकिन वह इस उलझन में पड़ गए कि आखिर बात क्या है...दीपिका क्या सोच रही हैं और करने क्या वाली हैं जो उन्होंने इस तरह की डीपी लगाई. इस तस्वीर पर लोगों ने सवालों की झड़ी लगा दी. ऋषभ ने लिखा, हे भगवान आप ऐसे क्यों बिहेव कर रही हैं. आपने ऐसी डीपी क्यों लगाई. तमन्ना ने लिखा, दीपिका क्यों ? आखिर आपने ये डीपी क्यों लगाई? तेजस ने लिखा, क्या आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है. कुशल ने लिखा, अपने दोस्त ने ये फोटो पोस्ट की होती तो एक दो लाइक आते लेकिन दीपिका जी की फोटो पर 6.5 लाख लाइक आ गए. खुश हो जाइए दीपिका जी और डीपी बदलिए. किरन ने लिखा, रणवीर भाई...दीपिका मूड अच्छा करो.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

वर्कफ्रंट पर बात करें तो दीपिका पादुकोण अभी हाल में पठान में नजर आई थीं. शाहरुख खान के साथ आई ये फिल्म दीपिका के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म  साबित हुई. इस फिल्म की कमाई 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके बाद वह अब प्रोजेक्ट-के में नजर आएंगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दिशा पाटनी अहम रोल में हैं. इसके अलावा उनके खाते में ऋतिक रोशन के साथ एक एक्शन पैक्ड फिल्म फाइटर भी है.

Deepika Padukone
Advertisment