बॉलीवुड अभिनेत्री और फैशन आइकन दीपिका पादुकोण का महिलाओं के लिए फैशन ब्रांड ‘All about you’ आज Myntra पर लांच हो गया है।
यह पहला ब्रांड कैंपेन है, जो महिलाओं को उनकी ताकत से रूबरू करवाएगा। इस थीम को यूट्यूब पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।
इसमें दिखाया गया है कि महिलाओं 'तुम अपनी सबसे बड़ी ताकत हो' और कुछ भी जीत सकती हो, जब तुम खुद अपने साथ हो। यह कैंपेन दिखाता है कि कैसे आप अपने जीवन में किसी भी परिस्थिति को जीत सकते हैं, जब आप अपने साथ हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दीपिका को 'इट्स मॉय च्वाइस' में अपनी बेबाक सोच को रखते हुए देखा गया था। उनकी इस वीडियो को बॉलीवुड में काफी सराहा गया था।
Source : News Nation Bureau