logo-image

..जब इस फिल्म के सेट पर रो पड़ीं दीपिका पादुकोण

वहीं दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर बिजी हैं।

Updated on: 02 May 2017, 08:45 PM

नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' सिद्धार्थ सिंह के साथ मिलकर लिख चुकीं गरिमा बहल ने बताया कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आखिरी समय में डायलॉग में बदलाव के कारण सेट पर ही रो पड़ीं। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और सुशांत सिंह राजपूत जैसे मशहूर हस्तियों ने दोनों लेखकों के संवादों की आलोचना की।

उनके द्वारा लिखे गए संवादों को बोलते समय कोई मुश्किल थी? सिंह ने कहा, 'आमतौर पर कलाकार आसानी से हमारे संवाद बोलते हैं। हम इस दुनिया को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि लेखकों को अपनी पटकथा के बारे में कलाकारों को बताना जरूरी होता है।'

ये भी पढ़ें: कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' का पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

बहल ने साल 2013 की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट को याद किया, जब संवाद की वजह से दीपिका का दिन अच्छा सही नहीं बीता। उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ एक दिन की शूट पर थी। आखिरी समय में संवाद में बदलाव किए जाने के कारण दीपिका टूट गईं। आखिरी समय में बदलाव करना संजय सर को पसंद है।'

गरिमा ने बताया, 'दीपिका अपनी लाइनों को याद करने में बहुत अच्छी हैं, लेकिन बदलाव का मतलब बदलाव था। हम पूरा दिन उसके साथ थे और जब तक कि वह संवादों में सहज नहीं हुई, तब तक इस पर काम किया।'

ये भी पढ़ें: जानें साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की 'स्पाइडर' कब होगी रिलीज (VIDEO)

दोनों लेखक सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'राब्ता' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। वहीं राजकुमार राव फिल्म में 324 साल के बूढ़े का किरदार निभा रहे हैं।

वहीं दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 17 नवंबर 2017 को रिलीज होगी।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)