/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/11/46-dipikanew.jpg)
@ANI
आज दिल्ली में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रीय जागरुकता अभियान में बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण अपने जीवन के कड़े अनुभवों को बताते हुए रो पड़ी।
उन्होंने बताया कि मैं अपने डिप्रेशन के दौरान अपना आपा खो देती थी। लेकिन मुझे लगता है कि हमें अपने समाज के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा। एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना होना।
#WATCH: Deepika Padukone breaks down while sharing her personal struggle, at national public awareness campaign about mental health in Delhi pic.twitter.com/z09ngrHsOi
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
यह अपने आपमें में ही खास एहसास है कि हम इस समाज का हिस्सा हैं, हम बहुत ही प्रतिस्पर्धी हो गए हैं, जो बहुत ही अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर ये क्या बोल गई डिंपल गर्ल दीपिका
दीपिका की गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में की, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में सफलता पाई है। आज वह हर निर्देशक की पहली पसंद मानी जाती हैं।
Source : News Nation Bureau