जल्द आयेगा दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म का जापानी वर्ज़न

2007 में आई थी फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम।

2007 में आई थी फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
जल्द आयेगा दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म का जापानी वर्ज़न

2007 में आई थी फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम'। इस फिल्म ने दी बॉलीवुड को उसकी सुपरस्टार यानि दीपिका पादुकोण। बॉक्सऑफिस में सफलता के झंडे गाड़ने वाली इस फिल्म को पूरे 9 साल हो गये हैं।

Advertisment

फिल्म के 9 साल पूरे करने के मौके पर इस फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने ट्वीट किया। फराह खान ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि ‘ओम शांति ओम’के नौ साल पर यह ऐलान करना अच्छा रहेगा कि इस फिल्म को जापान में एक बड़ी म्यूजिकल फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है।

फराह ने फिल्म के पोस्टर को ट्वीट किया। इस जापानी पोस्टर में ओरिजिनल फिल्म के रिक्रिएट करने की कोशिश की गई है। इस जापानी पोस्टर में ओरिजनल ओम शांति ओम के स्टार की तरह पोज़ किए दो स्टार की तस्वीर है। साथ ही पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया।

Shah Rukh Khan Deepika Padukone Farah Khan Om Shanti Om
      
Advertisment