/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/10/12-omshantiom.png)
2007 में आई थी फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम'। इस फिल्म ने दी बॉलीवुड को उसकी सुपरस्टार यानि दीपिका पादुकोण। बॉक्सऑफिस में सफलता के झंडे गाड़ने वाली इस फिल्म को पूरे 9 साल हो गये हैं।
फिल्म के 9 साल पूरे करने के मौके पर इस फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने ट्वीट किया। फराह खान ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि ‘ओम शांति ओम’के नौ साल पर यह ऐलान करना अच्छा रहेगा कि इस फिल्म को जापान में एक बड़ी म्यूजिकल फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है।
Maybe a good day to announce on #9YearsOfOmShantiOm that it's being made into a huge musical in japan!@iamsrk @deepikapadukone@rampalarjunpic.twitter.com/8hyoS9VBz2
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 9, 2016
फराह ने फिल्म के पोस्टर को ट्वीट किया। इस जापानी पोस्टर में ओरिजिनल फिल्म के रिक्रिएट करने की कोशिश की गई है। इस जापानी पोस्टर में ओरिजनल ओम शांति ओम के स्टार की तरह पोज़ किए दो स्टार की तस्वीर है। साथ ही पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया।
Thank u all 4 wishing us #9YearsOfOmShantiOm 2day!!Its beautiful to know this film is celebrated every day kahin na kahin.. @iamsrk thnk u😘 pic.twitter.com/mr9mxaUCE0
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 9, 2016