इटली में 7 फेरे लेंगे दीपिका-रणवीर, अपनी शादी के लिए रवाना हुए ऑनस्क्रीन बाजीराव मस्तानी

'गोलियों की रासलीला : राम-लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में ऑन-स्क्रीन कैमेस्ट्री से ज्यादा ऑफ स्क्रीन प्यार पाने वाला यह प्रेमी जोड़ा 14-15 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय समारोह में शादी के बंधन में बंधेगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
इटली में 7 फेरे लेंगे दीपिका-रणवीर, अपनी शादी के लिए रवाना हुए ऑनस्क्रीन बाजीराव मस्तानी

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (twitter)

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह चेहरे पर मुस्कान के साथ अपनी शादी के लिए इटली रवाना हो गए. इनकी शादी अगले सप्ताह इटली के पिक्चर्सक्यू लेक कोमो में होगी. दोनों अभिनेता यहां मुंबई हवाईअड्डे को छोड़ते हुए देखे गए. दीपिका हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर जाते वक्त हंसती हुई दिखाई दीं. वहीं रणवीर ने भीड़ की ओर देखते हुए हाथ हिलाया और इस प्यार के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने हाथ जोड़े.

Advertisment

उनके परिवार सदस्य भारी बैग के साथ हवाईअड्डे की ओर जाते देखे गए.

'गोलियों की रासलीला : राम-लीला' और ' बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में ऑन-स्क्रीन कैमेस्ट्री से ज्यादा ऑफ स्क्रीन प्यार पाने वाला यह प्रेमी जोड़ा 14-15 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय समारोह में शादी के बंधन में बंधेगा.

और पढ़ेंं: इस जगह पर शादी करेंगे रणवीर-दीपिका, PHOTOS में देखें कितना खूबसूरत है लेक कोमो 

यह दोनों छह साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन इन्होंने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की. इन्होंने महीनों से चल रहे कयासों पर उस वक्त विराम लगा दिया जब दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीखों की घोषणा की.

शादी के बाद रणवीर और दीपिका इस महीने के अंत में भारत में रिसेप्शन करेंगे.

Source : IANS

Deepika ranveer wedding venue Deepika Ranveer marriage Deepika Padukone Lake Como Ranveer Singh Deepika Padukone wedding Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Ranveer Singh Wedding Deepika Ranveer marriage date bollywood
      
Advertisment