तो क्या दीपिका और रणवीर की हो चुकी है शादी ?, उन्होंने खुद किया खुलासा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी नवंबर के अंत में इटली के लेक मोको में रणवीर और दीपिका एक दूजे का हाथ हमेशा के लिए थाम सकते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
तो क्या दीपिका और रणवीर की हो चुकी है शादी ?, उन्होंने खुद किया खुलासा

दीपिका-रणवीर सिंह

अनुष्का, सोनम के सात फेरे लेने के बाद अब दीपिका पादुकोण (deepiak padukone) चर्चा में हैं कि वो कब रणवीर सिंह(ranveer singh) के साथ शादी करने वाली हैं. मीडिया में कयासों का दौर जारी है, कोई ये बता रहा है कि दीपिका और रणवीर सिंह इस साल नंवबर में शादी कर लेंगे तो कोई अगले साल की बात कह रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि शादी नवंबर के अंत में इटली के लेक मोको में रणवीर और दीपिका एक दूजे का हाथ हमेशा के लिए थाम सकते हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि ना तो दीपिका ने की है और ना ही रणवीर ने.

Advertisment

लेकिन एक कार्यक्रम में रणवीर सिंह और दीपिका ने अपनी शादी को लेकर कई बातें की. पहली बार दोनों खुलकर अपने रिश्ते को बारे में बोलें. रणवीर ने कहा कि शादी की तारीख, शादी का वेन्यू, मेरी शेरवानी का डिजाइन, रंग और गेस्ट कौन-कौन होंगे ये सब पहले से तय हो चुका है.

और पढ़ें : तनुश्री दत्ता मामले पर बोली परिणीति चोपड़ा, कहा- 'महिलाएं अगर नहीं बोलेंगी तो उन्हें हमेशा दबाया जाएगा'

रणवीर सिंह ने यह बातें मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर कही. रणवीर सिंह ने कहा कि बस हमें हमारी शादी के बारे में नहीं पता है, बाकि सबको पता है. उन्होंने कहा कहा कि हमारी शादी तो कई बार हो चुकी है, रोज किसी ना किसी खबर में शादी की खबर आती है.

रणवीर सिंह के ऐसा कहते ही दीपिका समेत वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. लेकिन इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह ने यह भी कहा कि जब दीपिका और मेरी शादी की तारीख तय होगी सबसे पहले जानने वाले आप लोग ही होंगे.

और पढ़ें : सपना चौधरी के इस वीडियो को देखकर आपको भी उनकी 'लत लग जागी', देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

Deepiak Padukone Ranveer Singh Bollywood News deepika and ranveer singh
      
Advertisment