/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/15/deepika-ranveer-38.jpg)
Ranveer Deepika( Photo Credit : Instagram)
अपनी शादी की पहली सालगिरह पर बॉलीवुड की स्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आशीर्वाद लेने के लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे. रणवीर ने शुक्रवार को ट्विटर पर दीपिका संग अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें ये दोनों स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वास्तविक आभार के साथ अभिभूत."
ਸਤਿਨਾਮ ਵਾਹਿਗੁਰੂ 🙏🏽
Overcome with sheer gratitude ✨@deepikapadukonepic.twitter.com/Xo51ZrozrS— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 15, 2019
#WATCH Punjab: Deepika Padukone & Ranveer Singh offered prayers at Golden Temple in Amritsar, early morning today. The two actors celebrated their first wedding anniversary yesterday. pic.twitter.com/UFIyIFkcXM
— ANI (@ANI) November 15, 2019
दीपिका ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "जैसे कि हम अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं, हम हरमिंदर साहब से आशीर्वाद लेने आए हैं. आप सभी को प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद."
यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के लेटर को पोस्ट करते हुए बिग बी ने लिखा- पूत सपूत तो क्यूं धन संचय, पूत कपूत तो
बता दें कि इससे पहले दोनों तिरुमाला के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की थी. तस्वीर को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अपनी शादी की पहली सालगिरह पर हमने भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया!”
Our first wedding anniversary ✨
Feeling truly blessed 🙏🏽 Thank you all for your Love 💕 @deepikapadukonepic.twitter.com/hAxWN1cKwB— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 14, 2019
बता दें दीपिका और रणवीर ने एक साथ 4 फिल्मों में काम किया. उनकी पहली फिल्म साल 2013 में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' थी. जिसके बाद 'फाइनडिंग फैनी', 'बाजीराव-मस्तानी' और चौथी 'पद्मावत' में दोनों ने काम किया. फिलहाल अब एक बार फिर दोनों 'कबीर खान' की 'फिल्म 83' में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: 'बाला' के बाद आयुष्मान खुराना ने फैन्स को दी खुशखबरी, अब इस दिन रिलीज होगी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
फिल्म की कहानी 1983 विश्व कप जीत पर बेस्ड है. फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे तो वहीं दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए रणवीर ने क्रिकेट के स्कील्स खुद कपिल देव से सीखे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो