/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/14/deepika-insta-82.jpg)
Deepika Padukone( Photo Credit : Instagram)
शादी की पहली सालगिरह के मौके पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को तिरुमाला के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की.
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “अपनी शादी की पहली सालगिरह पर हमने भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया!”
बॉलीवुड स्टार जोड़ी अपने परिवार के साथ बुधवार रात यहां पहुंची. उन्होंने बताया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक गेस्ट हाउस में रात भर रुकने के बाद इस जोड़े ने पारंपरिक परिधान में मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की.
दीपिका ने गोल्ड जरी वाली लाल रंग की साड़ी पहनी थी, वहीं रणवीर ने बिज रंग का बंदगला शेरवानी पहन रखा था. शादी के बाद दीपिका पहली बार मंदिर आयी थीं. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने मंदिर में लगभग आधा घंटा बिताया.
Source : Bhasha