सबकुछ भूलकर फिर साथ आ रहे हैं Ranbir- Deepika, बढ़ सकती है नजदीकी!

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है कि एक समय पर दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि दोनों एक बार फिर साथ आने वाले हैं.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है कि एक समय पर दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि दोनों एक बार फिर साथ आने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ranbir kapoor and deepika padukon

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक साथ करने जा रहे हैं काम!( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है कि एक समय पर दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, कपल का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और उसका अंत हो गया. इसके अलावा दोनों कलाकार फिल्म 'बचना ऐ हसीनो', 'ये जवानी है दीवानी', 'तमाशा' में भी दिख चुके हैं. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि एक बार फिर आप दोनों (Ranbir Kapoor Deepika Padukone) को ऑनस्क्रीन देख सकेंगे. ये खबर सामने आने के बाद कुछ लोग खुश हैं. जबकि कुछ फैंस को दोनों की नजदीक आने का डर है. आज हम इसी पर बात करने वाले हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जानकारी के मुताबिक, दोनों ऑनस्क्रीन साथ दिखने वाले हैं. लेकिन ये कोई फिल्म नहीं होगी. बल्कि रणबीर और दीपिका ने बेवरेज ब्रांड एंडोर्समेंट (Ranbir Deepika in beverage brand endorsement) के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. सूत्रों के मुताबिक, इस कमर्शियल को पूनीत मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. ऐसे में फैंस उनके इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड भी हैं. वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को आलिया भट्ट की याद आ गई है. हालांकि, आपको बता दें कि इसको लेकर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है. ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि दोनों साथ में दिखने वाले हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले कहा जा रहा है कि दीपिका डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Deepika Padukone in Brahmastra) में भी कैमियो रोल में दिखने वाली हैं. जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय लीड रोल में रहेंगे. हालांकि, इस जानकारी को भी अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है.

खैर, आपको बताते चलें कि दोनों के अपने रिश्ते को भूलकर आगे बढ़े काफी समय बीत गया है. जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Ranveer Singh) ने कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2018 में रणवीर सिंह संग शादी रचा ली थी. दोनों की शादी को 4 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में फैंस को अब उनके पेरेंट्स बनने का इंतजार है. वहीं, रणबीर कपूर भी हाल ही में आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) संग शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने एक प्राइवेट फंक्शन रख एक-दूसरे से शादी रचाई थी. हालांकि, शादी के बाद उन्होंने रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स को इनवाइट किया था. उनकी शादी और रिसेप्शन पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही थी. फिलहाल रणबीर और आलिया दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त हैं. 

Bollywood News Ranbir Kapoor Deepika Padukone bollywood gossip punit malhotra commercial
      
Advertisment