अब इस खास बात के लिए पीएम मोदी ने की दीपिका पादुकोण और पीवी सिंधू की तारीफ, देखिए वीडियो

खास बात यह है कि पीएम मोदी के ट्वीटर हैंडल पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें पीवी सिंधू और दीपिका पादुकोण को टैग किया गया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब इस खास बात के लिए पीएम मोदी ने की दीपिका पादुकोण और पीवी सिंधू की तारीफ, देखिए वीडियो

Deepika Padukone( Photo Credit : YouTube Screen Grab)

BharatKiLaxmi: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की दमदार एक्टिंग का लोहा पूरी दुनिया मानती हैं. इसके अलावा दीपिका सोशल इश्यूज पर भी खुलकर बातें करती हैं. हाल ही में वह पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान भारत की लक्ष्मी (#BharatKiLaxmi)  में नजर आईं. जिसमें उनके साथ पीवी सिंधू (PV Sindhu) भी नजर आई.

Advertisment

खास बात यह है कि पीएम मोदी के ट्वीटर हैंडल पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें पीवी सिंधू और दीपिका पादुकोण को टैग किया गया है.

वीडियो में सिंधु और दीपिका समाज सेविका सिंधुताई सप्काल के बारे में बताते हुए कहती हैं- एक लक्ष्मी अपने घर में समृद्धि और सुख लाती है लेकिन सिंधु ताई जैसे देश की बेटियां पूरे भारत का नाम रोशन करती हैं. यह दीवाली ऐसी ही भारत की लक्ष्मियों के नाम करें..

यह भी पढे़ं: Happy Birthday Parineeti Chopra: सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस हैं परिणीति चोपड़ा, मिल चुका है राष्ट्रपति से सम्मान

इस वीडियो के अंत में पीएम मोदी लोगों से कहते हैं कि आपके आसपास कई ऐसी महिलाएं हैं बेटियां होंगी जो अपनी मेहनत, लगन और टैलेंट से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही हैं. इन बेटियों के असाधारण कहानियां को सोशल मीडिया में भारत की लक्ष्मी हैशटैग (#BharatKiLaxmi) के साथ शेयर करें.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Deepika Padukone Bharat Ki Laxmi Movement Bharat Ki Laxmi PV Sindhu PM modi
      
Advertisment