Deepika Padukone: कौन है दीपिका पादुकोण की 3 AM बेस्ट फ्रेंड? जिससे हो रही रणवीर सिंह को जलन!

फीमेल आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Deepika Padukone

Deepika Padukone( Photo Credit : Social media)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' तो आपको याद ही होगी. साल 2013 में आई ये फिल्म एक एवरग्रीन फिल्म है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. दोनों की दोस्ती वाले एंगल से लेकर उनकी लव केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. वहीं अब फिल्म के एक सीन को दीपिका पादुकोण ने रिक्रिएट किया है. जी हां और इस बार उनके साथ रणबीर कपूर नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस कुशा कपिला है. एक्ट्रेस के कैप्शन से पता चला है, दोनों एक दूसरे के बेस्टफ्रेंड हैं जिनके बीच में कोई तीसरा आ जाता है.

Advertisment

दोनों फिमेल आर्टिस्ट ने इस सीन को रीक्रिएट किया है और फैंस उनकी इस केमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं. कुशा कपिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. एक्ट्रेस कुशा के साथ जिस सीन को दोबारा बनाया, उसमें मूल रूप से दीपिका, रणबीर और राणा दग्गुबाती शामिल हैं.यह वीडियो दीपिका की स्किनकेयर लाइन 82E को प्रमोट करने के लिए है. इसे कुशा द्वारा अपलोड किया गया था और उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “बेस्ट फ्रेंड ऐसी बनाओ कि 4 लोग बोले ये मेरी भी बेस्ट फ्रेंड है @दीपिका पादुकोण उर्फ ​​दीपू के साथ स्क्रीन और स्किनकेयर शेयर किया है. ड्रीम कोलाब.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kusha Kapila (@kushakapila)

जब कुशा बोलीं 'तू जा'

वीडियो में, कुशा रणबीर की भूमिका निभाती है और जब दीपिका एक अन्य दोस्त के साथ हंसी साझा करती है तो वह पजेसिव हो जाती है. इसके बाद कुशा दीपिका की फ्रेंड को कहती हैं-तू जा. इस डायलॉग के साथ दोनों का जबरदस्त एक्ट शुरू होता है जिसका संबंध ये जवानी है दीवानी से है. फनी बातों और फिल्म के सीन का जबरदस्त मिक्चर है वीडियो जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है. एक ने लिखा, वन क्वीन विद अनेदर. दूसरे ने लिखा वॉयो. बता दें कुशा ने अपने डायवोर्स के बाद ये वीडियो शेयर किया है. 

Source : News Nation Bureau

Yeh Jawaani Hai Deewani Ranveer Singh Kusha Kapila Deepika Padukone
      
Advertisment