तैमूर के नए वीडियो पर लट्टू हुईं दीपिका व आलिया

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में एक ही व्यक्ति के लिए आहें भरतीं और प्यार लुटाती नजर आई हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Deepika Padukone Alia Bhatt

तैमूर अली खान पर प्यार लुटाया दीपिका-आलिया ने.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में एक ही व्यक्ति के लिए आहें भरतीं और प्यार लुटाती नजर आई हैं. मगर जिन पर, वह रणवीर सिंह या रणबीर कपूर नहीं हैं. ये दोनों बॉलीवुड अदाकारा किसी और के लिए नहीं, बल्कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर के एक वीडियो पर आहें भरती नजर आईं. तैमूर (Taimur) का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन रहा है और बॉलीवुड की दोनों खूबसूरत बालाओं ने इसे देखकर करीब एक ही तरह की प्रतिक्रिया भी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड म्यूजिक के लिए रिएलिटी टीवी प्रतिभाओं की नई फ्रैक्ट्री

विज्ञापन की शूटिंग का वीडियो
दरअसल, यह वीडियो एक शूटिंग सेट का है, जहां करीना कपूर और सैफ अली खान एक विज्ञापन के लिए शूट कर रहे थे. वीडियो को एक हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा साझा किया गया है, जिसमें तैमूर हेयर ब्लोअर से खेलते नजर आ रहे हैं और काफी खुश दिख रहे हैं. इस वीडियो पर दीपिका ने लिखा, 'चुरा लो इसे' तो वहीं आलिया ने कमेंट किया, 'ओह माइ गॉड'. तैमूर का यह वीडियो उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है. कुछ भी हो, उत्पाद के मालिक, जिसके लिए करीना और सैफ विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, को प्रसन्न होना चाहिए, क्योंकि विज्ञापन के प्रदर्शित होने से पहले ही तैमूर ने एंडोर्समेंट के लिए पर्याप्त प्रचार किया है!

यह भी पढ़ेंः तमिल सुपरस्टार विजय ने प्रशंसकों के लिए लीप ईयर को बनाया खास

तैमूर बन चुके हैं सेलेब्रिटी
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. एक बॉलीवुड स्टार की तरह ही फोटोग्राफर्स भी हमेशा तैमूर की फोटो के लिए तैयार रहते हैं और उनके क्यूट अंदाज के कई दीवाने भी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर तैमूर की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं और लोग उसे काफी पसंद करते हैं.

HIGHLIGHTS

  • दीपिका-आलिया हाल ही में आहें भरतीं और प्यार लुटाती नजर आई हैं.
  • तैमूर का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल.
  • तैमूर अली खान खुद किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं.
Alia Bhatt Ad Shooting Taimur Ali Khan New Video Deepika Padukone
      
Advertisment