Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण के एयरपोर्ट लुक ने खींचा ध्यान, मिलियन-डॉलर की स्माइल से जीता दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सितारे इन दिनों कामयाबी के शिखर पर हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनका लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सितारे इन दिनों कामयाबी के शिखर पर हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनका लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
DEEPIKA 46

Deepika Padukone( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सितारे इन दिनों कामयाबी के शिखर पर हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनका लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा है. सामने आए एयरपोर्ट लुक में एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की जैकेट को ब्लैक टर्टल नेक टॉप और ब्लू वाइड-लेग डेनिम ट्राउजर के साथ पेयर किया है. उन्होंने अपने लुक को एक हैंडबैग और एक सनग्लासेस के साथ पूरा किया है. हमेशा की तरह दीपिका पादुकोण ने अपनी मिलियन-डॉलर की स्माइल से लोगों का दिल जीत लिया. उनका लुक हर बार की तरह इस बार भी बेस्ट था यही वजह है फैंस को उनका ये अवतार काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisment

दीपिका ऑस्कर 2023 में करेंगी शिरकत -

दीपिका ने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत आज पूरे दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. दरअसल, दीपिका13 मार्च को होने वाले ऑस्कर्स (Oscars 2023) की प्रेजेंटर बनेंगी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की. इसके साथ ही दीपिका, प्रियंका चोपड़ा के बाद प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय फिल्म स्टार बन गई हैं.

दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर - 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, बॉलीवुड डीवा वर्तमान में फाइटर (Fighter) की शूटिंग में व्यस्त हैं, इस फिल्म में उनके साथ एक्शन हीरो ऋतिक रोशन अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद द्वारा अभिनीत इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक दोनों लड़ाकू पायलट की भूमिकाओं में हैं, जो 2024 में रिलीज होगी. इसके अलवा अभिनेत्री शाहरुख खान की फिल्म जवान में एक कैमियो करती भी नजर आएंगी, जिसे देखने के लिए दर्शक इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Holi 2023 : बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरी है होली, अपनी प्लेलिस्ट में इन गानों को करें शामिल

Deepika Padukone bollywood bollywood new Pathaan Project K
Advertisment