Deepika Padukone Action: जवान से पहले इस वीडियो में दिखा दीपिका का एक्शन अवतार, फैंस बोले 'बॉन्ड वुमन'

Deepika Padukone Action Avatar: दीपिका के नए वीडियो ने फैंस को यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि वह एक 'बॉन्ड वुमन' की तरह दिखती हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
DEEPIKA PADUKONE  3

Deepika Padukone Action( Photo Credit : Social Media)

Deepika Padukone New Ad: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसस में से एक हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. फैंस अक्सर एक्ट्रेस की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में में दीपिका पादुकोण ने 'पठान' (Pathan) में अपने स्टंट से अपने फैंस को हैरान कर दिया और अब, एक्ट्रेस के एक नए वीडियो ने फैंस को यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि वह एक 'बॉन्ड वुमन' की तरह दिखती हैं. यह वीडियो एक एड कैमपेन है जिसमें दीपिका निर्देशक करण जौहर के साथ दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

एड में दिखा दीपिका का एक्शन अवतार 

हालांकि एड का निर्देशन करण ने नहीं किया है, लेकिन इसमें शूटिंग के दौरान दीपिका को घूंसे मारते हुए दिखाया गया है और करण निर्देशक की भूमिका निभा रहे हैं. जब वह 'कट' कहता है, तो एक्ट्रेस कुछ सराहना पाने की उम्मीद में फिल्म निर्माता की ओर देखती हैं. लेकिन, एक्ट्रेस की तारीफ करने के बजाय, करण उनकी बैकग्राउंड में दीवारों की तारीफ करते हैं, जिससे दीपिका हैरान रह जाती हैं. नेटिजन्स को यह एड बेहद पसंद आया, यह दीपिका का एक्शन अवतार था जिसने सभी का ध्यान खींचा. एक यूट्यूब यूजर ने कमेंट किया, "बहुत अच्छा", जबकि एक अन्य ने लिखा, "मेरी बॉन्ड महिला". 

एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट

दीपिका को अगली फिल्म 'फाइटर' में एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाते देखा जाएगा. फैंस को उम्मीद हैं कि इस फिल्म में वह वहां कुछ स्टंट भी करेंगी. फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में दीपिका के साथ उनके को ऋतिक रोशन और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “फाइटर. एक सपना, एक जुनून जिसका मैं लगभग 7 सालों से पीछा कर रहा हूँ. इससे अधिक खुश या घबराया हुआ कोई नहीं हो सकता.'' यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Deepika Padukone Deepika Padukone stunts Deepika Padukone action Deepika Padukone news deepika padukone video Fighter
      
Advertisment