भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में हादसे ने छीनी खुशियां, कार की टक्कर से दूल्हे समेत 5 की मौत, पसरा मातम
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी- भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ें
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह

रणवीर सिंह को बैग में रखना चाहती हैं दीपिका पादुकोण, वजह भी है खास

शनिवार को दीपिका ने अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी वेबसाइट लॉन्च की.

शनिवार को दीपिका ने अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी वेबसाइट लॉन्च की.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रणवीर सिंह को बैग में रखना चाहती हैं दीपिका पादुकोण, वजह भी है खास

बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण अब 'बाजीराव' रणवीर सिंह की हो चुकी हैं. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक है. करीब 6 साल तक चले लंबे अफेयर के बाद दोनों ने बीते साल शादी कर ली. हाल ही में दीपिका ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया. लेकिन इस बीच दीपिका का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. एक वेबसाइट को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि वो अपने बैग में क्या-क्या रखती हैं.

Advertisment

दीपिका ने बताया कि उन्हें ट्रैवल करना काफी पसंद है और इस दौरान वो अपने साथ एक बड़े साइज का बैग रखती हैं जिसमें वो अपनी जरूरतों के सभी सामान साथ रखती हैं. उनके इस बैग में पैसे, हेयर ड्रायर और माउथ फ्रेशनर मिंट जैसी चीजें होती है.

इस सवाल के बाद दीपिका से पूछा गया कि ऐसे तीन इंसानों के नाम बताएं जिन्हें वो अपने बैग में रखना चाहेंगी. जिसके जवाब में दीपिका ने बहुत सोचते हुए 3 नाम बताए. उन्होंने कहा कि वो इसमें अपने पति रणवीर सिंह, बहन और मां को रखना चाहेंगी.

View this post on Instagram

Here’s presenting my website- www.deepikapadukone.com (link in bio) Love, Deepika

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें कि शनिवार को दीपिका ने अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी वेबसाइट लॉन्च की. इस वेबसाइट के जरिए फैन्स उनसे जुड़ी हर जानकारी आसानी से हासिल कर पाएंगे. जिसमें उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की ऑफिशियल जानकारी भी मिलेगी.

वेबसाइट दीपिका द्वारा अर्जित उपलब्धियों व पुरस्कारों के बारे में बताती है. इसके अलावा लिव लव लॉफ पर जानकारी देती है. यह एक संस्था है, जो मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाती है, जिसका दीपिका समर्थन कर रही हैं.

Ranveer Singh Deepika Padukone Deepika padukon simmba chhapaak deepika news hindi
      
Advertisment