करीब 6 साल तक एकदूसरे को डेट कर चुके रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों ही स्टार्स अपने काम पर लौट चुके हैं. 28 दिसंबर को रणवीर की फिल्म सिंबा रिलीज हो रही है इस मौके पर उनका कहना है कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण को उन पर गर्व है.
रणवीर ने मुंबई में 'सिम्बा' के प्रचार के दौरान यह बात कही. उनके साथी कलाकार सारा अली खान, सोनू सूद और निर्देशन रोहित शेट्टी भी थे. फिल्म में रणवीर फिल्म एसीपी संग्राम भालेराव (सिम्बा) नामक एक भ्रष्ट पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखेंगे, जो बाद में बलात्कार के खिलाफ लड़ता है.
जब रणवीर से पूछा गया कि 'सिम्बा' देखने के बाद दीपिका ने उन्हें किस तरह की प्रतिक्रिया दी, तो उन्होंने कहा, "उन्हें रोहित (शेट्टी) सर के साथ-साथ मुझ पर भी गर्व है और मेरे साथ रोहित (शेट्टी) सर पर भी हैं. उन्होंने रोहित सर की बहुत प्रशंसा की. इसलिए, मुझे लगा कि उसे मेरी भी प्रशंसा करनी चाहिए."
'सिम्बा' 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा रणवीर जोया अख्तर की 'गली बॉय' और करण जौहर की ऐतिहासिक फिल्म 'तख्त' में दिखेंगे.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau