Deepika को पति Ranveer के लिए पर्स में रखना पड़ता है, सुई धागा और सेफ्टी पिन

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साझा किया कि उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बहुत उछल-कूद करते हैं, जिसके चलते उन्हें अपने पर्स में सुई धागा और सेफ्टी पिन रखना पड़ता है.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साझा किया कि उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बहुत उछल-कूद करते हैं, जिसके चलते उन्हें अपने पर्स में सुई धागा और सेफ्टी पिन रखना पड़ता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
deepika padukone needle and thread

deepika padukone needle and thread( Photo Credit : Instaid@DeepikaPadukone )

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर अदाकाराओं में से एक हैं. जिनको टक्कर देना आसान बात नहीं है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम जगह बना ली है. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  दीपिका का यह वीडियो कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के दौरान का है. जिसमें एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने लोगों से यह बात साझा की वो अपने पर्स में सुई धागा और सेफ्टी पिन (needle and thread) हमेशा रखती हैं. क्योंकि उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) उनके लिए कई बार परेशानी खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते उन्हें यह सब करना पड़ता है.

Advertisment

यह भी जानें - Sanjay Dutt को इंतजार है, फिल्म मुन्ना भाई के तीसरे पार्ट का

आपको बतादें, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साझा किया कि उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh)बहुत उछल-कूद करते हैं और उनके कपड़े कभी भी फट सकते हैं. जिस वजह से उनको इतने इंतजाम करके रखने पड़ते हैं. उन्होंने उसी दौरान एक किस्सा भी साझा करते हुए बताया कि एक म्यूजिकल फेस्टिवल में वह और रणवीर गए थे. उस दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक लूज पैंट पहनी थी और वह उसमें एक अजीब डांस स्टेप कर रहे थे. उसी टाइम रणवीर की पैंट बीच से फट गई.

Bollywood News Deepika Padukone the kapil sharma show Deepika Padukone Viral video Deepika and Ranveer Deepika Bollywood viral news Kapil Sharma Deepika Deepika Padukone needle and thread caring Deepika Deepika Padukone at kapil sharma show needle and t
Advertisment