/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/25/Ayushman-khurana-39-5-95.jpg)
अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी पहली फिल्म 'विकी डोनर' उनके लिए हमेशा सबसे खास रहेगी. 'विकी डोनर' के बारे में एक ट्वीट का जवाब देते हुए आयुष्मान ने गुरुवार को लिखा, "पहली फिल्म हमेशा सबसे खास होती है और पूरी टीम भी खास होती है. ऑन स्क्रीन के साथ ऑफ स्क्रीन का हर पल खास होता है."
साल 2012 में रिलीज हुई शूजीत सरकार की यह फिल्म स्पर्म डोनेशन पर आधारित है. इसमें यामी गौतम और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी हैं. आयुष्मान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में नुसरत भरुचा भी हैं.
Filming begins... First look poster of #DreamGirl... Stars Ayushmann Khurrana and Nushrat Bharucha... Directed by Raaj Shaandilyaa... Produced by Shobha Kapoor, Ekta Kapoor and Aashish Singh. pic.twitter.com/DbjnYPzFUn
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2018
उत्तर प्रदेश के मथुरा में इस मूवी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.फिल्म के पहले पोस्टर में आयुष्मान खुराना साड़ी, हाथों में चूड़ियां और पैरों में चप्पल पहनकर एक स्कूटर पर बैठे हुए हैं. पीछे जीवन और मरण की दुकान है और रामलीला समिति का मंदिर भी है.
खबरों की मानें तो हेमा मालिनी के बाद इस फिल्म में नुसरत भरूचा 'ड्रीम गर्ल' बनेंगी. इसके पहले उन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग कर सभी का दिल जीत लिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
(इनपुट आईएएनएस से)