/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/30/artical1-77.jpg)
Rishi Kapoor Death Anniversary ( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को गए हुए काफी समय हो गया है. भले ही वो आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें फैंस के दिल में आज भी जिंदा हैं. बॉलीवुड के रोमांस किंग का निधन 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था. आज एक्टर की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर ने उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें याद किया है, जिसे देखकर उनके चाहने वाले भी भावुक हो गए हैं. नीतू कपूर ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें वो ऋषि कपूर के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. अपनी पोस्ट को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'आप हर दिन सभी शानदार यादों के साथ याद आते हैं.' एक्ट्रेस की पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, राकेश रोशन, श्रद्धा राम श्रीनाथ और कई अन्य सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी और अपना प्यार और सम्मान दिखाया.
नीतू कपूर पोस्ट -
रिद्धिमा कपूर फैमिली पिक -
आपको बता दें कि बीते दिन रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फैमिली पिक अपलोड की, जिसमें रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा और उनकी बेटी एक साथ पोज देती नजर आ रही हैं. सामने आई इस तस्वीर को देखकर हर कोई भावुक हो गया. वहीं उन्होंने आज, अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो ऋषि कपूर के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो को अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं आपको हर दिन मिस करती हूं.'
इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'और कभी-कभी मैं आपको मुस्कुराते हुए देखने के लिए गैलरी को नीचे स्क्रॉल करती हूं, लव यू.' पिता के लिए उनका प्यार देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं. और उन्हें सांत्वना दी. रिद्धिमा अक्सर अपने पिता से जुड़ी कोई न कोई याद लोगों के साथ साझा करती हैं.