/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/58-poster.jpg)
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने शानदार 8 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की है। आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने फिल्म में अपने बेटी के किरदार पर खुशी जताई और अच्छे अभिनय के लिए उसकी तारीफ भी की है।
Thank u @MaheshNBhatt my bravery & generosity is just a reflection of the film, nothing to do with me. Love u always https://t.co/bXBbuUnWes
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 26, 2016
एक बुक लॉन्च में पहुंचे महेश भट्ट ने फिल्म में शाहरुख खान के अभिनय की भी तारीफ की और उन्होंने कहा इससे पहले मैंने शाहरुख खान को ऑनस्क्रीन इतना अच्छा अभिनय करते पहले कभी नहीं देखा था। इतना ही नहीं फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बनना गर्व की बात है।
With Vinod Pande the maker of Ek Bar Phir at the book launch of SAANVRI.. The story of a concubine (Niyogi Books). pic.twitter.com/ep0qGdsIgz
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) November 25, 2016
फिल्म में शाहरुख और आलिया के साथ ही कुणाल रॉय कपूर, अली जफर, और अंगद बेदी भी अहम रोल में हैं।