डियर जिंदगी का नया सॉन्ग 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' कर देगा आपको रिफ्रेश

1983 में आयी फिल्म सदमा तो आपको याद होगी। इस फिल्म का एक बहुत चर्चित हुआ था वह था ऐ जिंदगी गले गला ले। एक बार फिर से गाने के मैजिक को दोहराने के लिए शाहरुख-आलिया की फिल्म

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
डियर जिंदगी का नया सॉन्ग  'ऐ जिंदगी गले लगा ले' कर देगा आपको रिफ्रेश

Dear Zindagi new song Ae Zindagi Gale Laga Le

1983 में आयी फिल्म सदमा तो आपको याद होगी। इस फिल्म का एक गाना बहुत चर्चित हुआ था वह था 'ऐ जिंदगी गले लगा ले'। जिसे मूल रूप से इलैयाराजा ने कंपोज किया था व सुरेश वाडेकर ने अपने सुरों से सजाया था। एक बार फिर से इस गाने के मैजिक को दोहराते हुए शाहरुख-आलिया की फिल्म 'डियर जिंदगी' में एकदम नये फ्लेवर के साथ लांच किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- डियर जिंदगी के दूसरे ट्रेलर में देखिये शाहरूख-आलिया की शानदार केमेस्ट्री

बेहतरीन गानों से सजी 'डियर जिंदगी' में चार चांद लगाते हुए अमित त्रिवेदी ने इस गाने को नये फ्लवेर के साथ पेश किया है। जिसको सुरों से संवारा है अरिजीत सिंह ने। फिल्म का यह गीत आपको रिफ्रेश कर देगा। इस गाने में आलिया शाहरुख के प्रति अपने छुपे हुए प्यार को खोजती नजर आ रही हैं।

25 नंवबर को रिलीज होने वाली गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख-आलिया के साथ कुनाल कपूर, अंगद बेदी और अली जफर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

Source : News Nation Bureau

Dear Zindagi Alia Ae Zindagi Gale Laga Le SRK
      
Advertisment